तीसरे टी20 में रोहित-हार्दिक के पास होगा इतिहास रचने का मौका, दांव पर होंगे ये 17 बड़े रिकार्ड्स
तीसरे टी20 में रोहित-हार्दिक के पास होगा इतिहास रचने का मौका, दांव पर होंगे ये 17 बड़े रिकार्ड्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 25 सितम्बर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता जबकि दूसरे टी20 को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया। अब अंतिम मुकाबले में दोनों ही टीमें मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगाने वाली हैं। ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले बनने वाले रिकार्ड्स और हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताएंगे।

IND vs AUS 3rd T20I, STATS PREVIEW

IND vs AUS 3rd T20I, STATS PREVIEW

Advertisment
Advertisment

1. मैथ्यू वेड (49) टी20 की 50 पारियों में खेलने से एक पारी दूर हैं।

2. ऋषभ पंत (934) को 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 66 रनों की जरूरत है।

3. भारत (20) पाकिस्तान को पछाड़ने (2021 में 20) से एक जीत दूर है और एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गया है।

4. स्टीवन स्मिथ (971) को 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 29 रनों की जरूरत है।

Advertisment
Advertisment

5. विराट कोहली (47) को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लेने के लिए तीन कैच की जरूरत है।

6. सूर्यकुमार (37) मोहम्मद रिजवान (2021 में 42) को पछाड़ने से छह छक्के दूर हैं और एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

7. जोश हेजलवुड (48) सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 50 विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने से दो विकेट दूर हैं।

8. हार्दिक पांड्या (964) को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन बनाने के लिए 36 रन की जरूरत है।

9. सूर्यकुमार (613) को शिखर धवन (2018 में 689) से आगे निकलने के लिए 77 रनों की जरूरत है और एक कैलेंडर वर्ष में टी20ई में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

10. एश्टन एगर (47) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं।

11. दिनेश कार्तिक (146) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 कैच लपकने से चार ग्रैब दूर हैं।

12. आरोन फिंच (249) को सभी प्रारूपों में 250 अधिकतम तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत है।

13. हार्दिक पांड्या (149) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 मैचों में खेलने से एक गेम दूर हैं।

14. पैट कमिंस (45) को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए पांच विकेट की जरूरत है।

15. सूर्यकुमार यादव (49) को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिकतम 50 रन बनाने के लिए एक छक्के की जरूरत है।

16. ग्लेन मैक्सवेल (99) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिकतम 100 रन का मील का पत्थर पूरा करने से एक बड़ी हिट दूर हैं।

17. एरोन फिंच (293) को टी20 में 300 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है।

IND vs AUS T20I, HEAD TO HEAD

IND vs AUS, HEAD TO HEAD

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के आंकड़ों पर बात की जाये तो यह दोनों टीमें या 25 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया को 14 मैचों में जीत मिली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाज़ी मारी है। अगर भारतीय मैदान की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं. इसमें से 5 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में बाजी मारी है।