IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छी स्थिति में है. लेकिन इस बीच देश की खुफिया एजेंसियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच को लेकर भारत की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां और अलर्ट हो गई हैं.
खालिस्तानी संगठन ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में गड़बड़ी फैलाने की दी धमकी
दरअसल खालिस्तानी संगठनों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी है. जिसके बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट जारी किया है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट की मुताबिक खालिस्तानी संगठन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बाधा पहुंचा सकते हैं.
#BreakingNews
खालिस्तान समर्थक संगठनों की अहमदाबाद टेस्ट में गड़बड़ी फैलाने की धमकी, #NarendraModiStadium की सुरक्षा बढ़ाई गई.#INDvsAUS #AhmedabadTest #Khalistan #Pakistan #BGT2023 @imonicathakur pic.twitter.com/JXlCdOdXSM— News18 India (@News18India) March 10, 2023
उस्मान ख्वाजा का शानदार शतक
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके पहले बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने पूरे दिन अपना दबदबा कायम रखा. चौथे टेस्ट मैच के पहले पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सभी गेंदबाजों को जमकर धुनाई की. ख्वाजा ने 104 नाबाद पारी खेली. वहीं मध्य क्रम के बल्ले कैमरन ग्रीन ने भी उस्मान ख्वाजा का बेहतरीन साथ निभाया और 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की ओर (IND VS AUS) से सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी को मिला. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया, इसके साथ ही आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला. खबर लिखे जानें तो चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट पर 294 रन बना लिए है. जिसमें सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 129 और कैमरन ग्रीन 65 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Comments are closed.