IND vs AUS australian team fear from axar patel watching old footage

9 फ़रवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर, दूसरा दिल्ली, तीसरा धर्मशाला जबकि चौथा अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम भारत दौरे पर आ चुकी है। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि पूरी कंगारू टीम सिर्फ एक खिलाड़ी से डरी हुई है लेकिन खास बात ये है कि ये खिलाड़ी कोहली और रोहित तो बिल्कुल भी नहीं हैं।

बता दें कि ये टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यही सीरीज भारत के लिए फ़ाइनल खेलने के दरवाजे को खोलेगा। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बोर्ड ने अब तक 2 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है।

इस खिलाड़ी से डरी हुई है कंगारू टीम

अश्विन-जडेजा, कोहली-रोहित से नहीं इस भारतीय खिलाड़ी से डरे हुए हैं ऑस्ट्रेलियाई, गौर से देख रहे इस इंडियन प्लेयर के फुटेज 1

फ़रवरी-मार्च के महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फ़रवरी से होने वाली है लेकिन इस सीरीज से पहले ही पूरी कंगारू टीम के दिलों में एक खिलाड़ी का खौफ काफी बैठा हुआ है। हैरानी की बात ये ही कि ना तो ये खिलाड़ी अश्विन-जडेजा हैं और ना ही कोहली-रोहित।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस खिलाड़ी से पूरी कंगारू टीम डरी हुई है, उसका नाम और कोई नहीं बल्कि अक्षर पटेल (Axar Patel) है। जी हाँ, अक्षर ही वो खिलाड़ी हैं जिनसे पूरी कंगारू टीम डरी हुई है और इसके लिए उन्होंने भारतीय गेंदबाज के पुराने फुटेज देखने शुरू कर दिए हैं। बता दे कि जब-जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई है, तब-तब अक्षर कंगारू टीम पर कहर बनकर टूटे हैं।

ऑस्टेलिया के खिलाफ है अच्छा रिकॉर्ड

Axar Patel

गौरतलब है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने वनडे और टी20 मैच जरूर खेला है। अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 16 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए हैं। भले ही रेड बॉल से इस खिलाड़ी ने कंगारुओं को धूल नहीं चटाई है लेकिन ये सफ़ेद गेंद के आंकड़े बताने के लिए ये काफी हैं कि वो कंगारू टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकती है।