भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: आर. अश्विन ने एक-दो नहीं, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड किये अपने नाम 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला मेजबान भारतीय टीम ने 75 रनों से जीतकर अपने नाम किया. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 112 रन बनाकर ही ढ़ेर हो गयी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला अब फिर से एक बार बराबरी पर आ खड़ी हुई हैं. विडियो : अश्विन ने पकड़ा बैंगलोर टेस्ट के दौरान इस साल का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखकर आपको नहीं होगा यकीन 

संक्षिप्त स्कोरकार्ड-

Advertisment
Advertisment

भारत: 189 और 274 {पुजारा 92, हेज़लवुड 6/63}

ऑस्ट्रेलिया: 276 और 112 {स्मिथ 28. अश्विन 6/41}

आइये डालते हैं, एक नज़र बेंगलुरु टेस्ट मैच में बने कुछ मुख्य रिकार्ड्स पर:-

1- रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 6 विकेट अपनी झोली में डाले. अपने इसी प्रदर्शन के दौरान अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ बन गये. यही नहीं उन्होंने बिशम सिंह बेदी के 266 विकेट लेने के रिकॉर्ड भी थोड़ा और उनसे आगे निकल गये. बांग्लादेश के खिलाफ़ तेज़ी से अर्धशतक लगाने के बाद, पुजारा ने आईपीएल में खेलने की जताई इच्छा

Advertisment
Advertisment

2- मैच में आर. अश्विन ने एक बार फिर से डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 9वां मौका रहा, जब अश्विन ने वार्नर को आउट किया हो.

3- मैच के दौरान रवि अश्विन ने घरेलू सरजमी पर 200 टेस्ट विकेट हासिल किये. आर. अश्विन घरेलू सरजमी पर सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनी. अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 30वें घरेलू मैच में हासिल की.

4- चेतेश्वर पुजारा ने 92 रन बनाये. अपनी इसी पारी के साथ पुजारा टेस्ट क्रिकेट में जनवरी 2016 से तीसरे क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. पुजारा अभी तक पिछले 14 महीनों में 1118 रन बना चुके हैं. विडियो : देखें कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ में ऋषभ पंत के लिए क्या बोले सहवाग

5- भारतीय टीम के टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बने रहने के लिए यह जीत बेहद जरुरी थी. अब धर्मशाला और रांची टेस्ट मैच में जो भी परिणाम निकलें भारतीय टीम नंबर वन पर बनी रहेंगी. टीम के अभी भी 115 अंक हैं.

6- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक मैच के दौरान चार गेंदबाजों ने 6 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हो. इस मैच में नाथन लायन, रविन्द्र जडेजा, जॉश हेज़लवुड और आर अश्विन ने यह रिकॉर्ड बनाया.

7- आर अश्विन नें 25वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में अश्विन ने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की. भारत के लिए इन दोनों गेंदबाजों से आगे अनिल कुंबले का नाम आता हैं. कुंबले ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 35 बार यह उपलब्धि हासिल की हैं. रविचंद्रन अश्विन के बैग का पहिया टूटा, रोहित शर्मा ने बताई यह वजह

8- भारतीय टीम ने 188 रन डीफेंड किये. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथे सबसे सफ़लतम लक्ष्य का बचाव रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.