ind-vs-aus-border-gavaskar-trophy-cheteshwar-pujara-can-open-with-rohit-sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें 2 भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। 9 मार्च से सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का ये  मुकाबला जीत के भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ये बीच जीत के सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। अहमदाबद में होने वाले सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए कैसी होगी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी आइए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित के साथ पुजारा कर सकते हैं अगले मैच में ओपनिंग

Rohit Sharma tests positive for Covid-19 days before England Test; isolated in team hotel | Deccan Herald

भारत  बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने आखिरी मुकाम पर पहुँच चुकी है। अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम (Team India) 2-1 से आगे चल रही है। 9 मार्च को सीरीज का आखिरी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण टेस्ट खेला जाना है। दोनों ही टीमें मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगायेंगी। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारत भी इस मैच मुकाबले को जीत के अपनी जगह पक्की करना चाहेगा।

अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया हर हालत में जीत के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया में इस मुकाबले के लिए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ चेतेश्वर पुजारा सलामी जोड़ी के रूप में दिख सकते हैं। शुभमन गिल का पिछला टेस्ट मैच खराब गया है।

वो दोनों ही पारियों में जल्दी आउट होके चलते बने हैं। जिस वजह से मिडिल ऑर्डर को दवाब झेलना पड़ा  है। इसी को देखते हुए ओपनिंग को मजबूती देने को गिल को बाहर किया जा सकता है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

शुभमन गिल की खेलेंगे सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम ने पिछले मैच को बुरी तरह गंवा दिया था। उस मैच में टीम इंडिया को ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की खूब कमी खली थी। उसी की भरपाई करने के लिए टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में खिला सकता है।

Advertisment
Advertisment

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.