हार्दिक पांड्या : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज के टीम के इस फैसले को सही साबित भी कर दिया।
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के स्पेल के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला, गेंदबाजी करते वक़्त वो अंपायर से जा भिड़े। सोशल मीडिया पर उनकी अंपायर से बहस की तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं।
टेम्परेरी कप्तान हार्दिक पांड्या ने अंपायर से की बहस
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों ही तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने टीम इंडिया (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाई। दूसरे ही ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड करके भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी।
सिराज और शमी के स्पेल के बाद कप्तान हार्दिक ने गेंद अपने हाथों में थामी।जैसे ही हार्दिक गेंदबाजी करने आए वो अंपायर से भिड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या कीसि फैसले को लेके ग्राउन्ड अंपायर से बहसबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के पर्मानेंट कप्तान रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हार्दिक का ये रवैया फैंस को जरा भी रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं।
This attitude = Unsuccessful Captain 👍🏻#INDvsAUS pic.twitter.com/ds0J0Dd2A1
— 🐐 (@ItsHitmanERA) March 17, 2023
IND vs AUS : क्या है मैच का हाल
टॉस जीत के भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो सही साबित हुआ दूसरे ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया।इसके तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिचेल मार्श के साथ मिलके दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की अच्छी साझेदारी की। कप्तान हार्दिक की गेंद पर थर्ड मैन पर कट मारने के चक्कर में स्मिथ विकेट के पीछे केएल राहुल को अपना कैच दे बैठे। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। मार्श 40 और लाबुशेन 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।