एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के कैसे हैं रिकॉर्ड, देखें कौन किस पर भारी? 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबले बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं भारतीय टीम ने दूसरे मैच को 36 रनों से जीत लिया। इस मैच को अपने नाम करने वाली टीम सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के कैसे हैं रिकॉर्ड, देखें कौन किस पर भारी? 2

Advertisment
Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 4 मैच को अपने नाम किया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2 जीत मिली है। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।

1989 में पहली बार दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आमने- सामने थी। भारत ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था। अजय शर्मा को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।

2003 और 2017 में हारे

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के कैसे हैं रिकॉर्ड, देखें कौन किस पर भारी? 3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इस मैदान पर 2003 और 2017 में हार का सामना करना पड़ा था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए थे वहीं भारतीय टीम 286 रन ही बना पाई थी।

Advertisment
Advertisment

2017 में डेविड वॉर्नर के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 334 रन बनाए थे। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 313 रन ही बना पाई। केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए थे।

रोहित ने जड़ा था दोहरा शतक

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के कैसे हैं रिकॉर्ड, देखें कौन किस पर भारी? 4

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़ा था। 2013 में खेले गए मैच में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी। भारत ने उस मैच को 61 रनों से अपने नाम किया था। 7 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर थी और यहां भी 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों के नतीजे:

टीम टीम विजेता अंतर मैच की तारीख
भारत ऑस्ट्रेलिया भारत 3 विकेट 27 अक्टूबर, 1989
भारत ऑस्ट्रेलिया भारत 2 विकेट 21 अक्टूबर, 1996
भारत ऑस्ट्रेलिया भारत 60 रन 25 मार्च 2001
भारत ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 61 रन 12 नवंबर, 2003
भारत ऑस्ट्रेलिया कोई परिणाम नहीं 29 सितंबर, 2007
भारत ऑस्ट्रेलिया भारत 57 रन 2 नवंबर 2013
भारत ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 21 रन 28 सितंबर, 2017