Jasprit Bumrah के हाथों आउट होने के बाद एरोन फिंच ने बजाई तालियां
Jasprit Bumrah के हाथों आउट होने के बाद एरोन फिंच ने बजाई तालियां

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच को 8-8 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया। जहां टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं दिखीं।

जहां इस मैच में वापसी करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) को क्लीन बोल्ड कर अपना शिकार बनाया। इस दौरान फिंच भी चकमा खा गए और बुमराह की यॉर्कर को देख उनके लिए तालियां बजाने लगे, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

Jasprit Bumrah के हाथों आउट होने के बाद एरोन फिंच ने बजाई ताली

Jasprit Bumrah के हाथों आउट होने के बाद एरोन फिंच ने बजाई तालियां
Jasprit Bumrah के हाथों आउट होने के बाद एरोन फिंच ने बजाई तालियां

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। उन्होंने दूसरे टी-20 में भारत की तरफ से पांचवां ओवर करते हुए पहली ही गेंद लेग साइड के बाहर फेंकी। इस दौरान कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच दूसरी छोर से बल्लेबाजी कर रहे थे।

बता दें बुमराह (Jasprit Bumrah) की पहली गेंद पर फिंच ने शानदार चौका जड़ा। फिर दूसरी गेंद पर फिंच ने सिंगल रन लिया। ऐसे ही पांचवीं गेंद पर फिंच ने डीप मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। लेकिन आखिरी गेंद पर बुमराह ने आरोन फिंच को क्‍लीन बोल्‍ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान फिंच भी क्रीज पर खड़े हुए हक्के-बक्के रहे गए और उन्होंने बुमराह के लिए ताली बजाई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें फिंच ने इस दौरान 15 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की पारी खेली।

IND vs AUS: कमाल के यॉर्कर के साथ Jasprit Bumrah ने की वापसी

Advertisment
Advertisment