ind-vs-aus-kl-rahul-misses-easy-run-out-of-mitchell-marsh-captain-hardik-pandya-gets-angry-video-goes-viral

केएल राहुल : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जो कि भारत के लिए सही साबित हुआ मोहम्मद सिराज (Mohammad SIraj) ने दूसरे ही ओवर में भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी।

इसी बीच एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला। विकेटकीपर की हैसियत से टीम में खेल रहे केएल राहुल )KL Rahul) ने ऐसी गलती कर दी जिसकी वजह से कप्तान हार्दिक भी उनपर गुस्सा होते हुए दिखे। राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

केएल राहुल को लाइव मैच में कप्तान हार्दिक ने लताड़ा

Would love to be India wicketkeeper in next three World Cups, says KL Rahul | Sports News,The Indian Express

टॉस हार के ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग चुका था। तीसरा ओवर लेके आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सामने स्ट्राइक पर थे मिचेल मार्श। शमी की गेंद को पिच पर रक्षात्मक तारीके से खेला गेंद विकेट के पीछे कीपिंग कर रहे केएल राहुल के पास चली गई।ए देखते ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टीव स्मिथ रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन मार्श क्रीज से निकले नहीं स्मिथ को देख मार्श भी दौड़े लेकिन लेट हो गए। केएल राहुल तेजी से आगे बढ़े गेंद उठाई और गेंद उनके हाथ से छिटक गई।

मार्श रन आउट होने से बाल-बाल बच गए। ये देख भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने अपना सर पकड़ लिया और राहुल पर नाराज़ होने लगे। अगर केएल राहुल ने समय रहते बॉल पकड़ के बोलिंग एंड पर फेंक दी होती तो भारत को दूसरी सफलता भी मिल चुकी होती। सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

IND vs AUS : क्या है मैच का हाल

टॉस जीत के भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो सही साबित हुआ दूसरे ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया।इसके तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनिंग पर आए मिचेल मार्श के बीच अभी अच्छी साझेदारी लग चुकी है। दोनों ने मिलके 54 रन जोड़ लिए हैं। खबर लिखे जाने तक 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 59 रन बना लिए हैं। मार्श 31 और स्मिथ 16 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।