केएल राहुल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट गँवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में अच्छी वापसी की।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मिचेल मार्श के बीच अच्छी साझेदारी पनपी। दोनों ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे कि लगा टीम इंडिया को विकेट लेने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत पड़ेगी। और वो चमत्कार किया विकेट के पीछे से केएल राहुल ने। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
केएल राहुल ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा चमत्कारी कैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों ही तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने टीम इंडिया (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाई।
पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अंगद की तरह क्रीज पर पैर जमाकर बैठ गए। कप्तान हार्दिक पांड्या सभी गेंदबाजों को आजमा चुके थे लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।अब तो बस किसी चमत्कार की उम्मीद थी। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 13वां ओवर चल रहा था गेंद कप्तान पांड्या के हाथों में थी। शुरू की 2 गेंद पर मात्र 1 रन आया तीसरी गेंद हार्दिक ने तेज रफ्तार से ऑफ स्टम्प के बाहर फेंकी।
स्मिथ ने थर्ड मैन पर चौका जड़ने के लिए जोर से बल्ला घुमाया। गेंद बल्ले का बाहरी सिरा लेकर विकेट के पीछे चली गई।विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल ने गेंद खुदसे दूर जाते हुए देख हवा में डाइव मार दी और गेंद को लपक लिया। ये देख कप्तान हार्दिक भी अचंभित रह गए।केएल की शानदार फील्डिंग के चलते स्मिथ को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। सोशल मीडिया पर केएल राहुल के इस शानदार कैच की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
देखें वीडियो
KL ki catch – wahhh wahh pic.twitter.com/jwGSZkl8lP
— javed ansari (@javedan00643948) March 17, 2023
IND vs AUS : क्या है मैच का हाल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहले मुक़बाले में टॉस जीत के टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट जल्दी खोने के बाद मैच में अच्छी वापसी की। स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के साथ मिलके दूसरे विकेट के लिए 72 रनों जोड़े ।
स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श को 83 रनों के स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेज दिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। जोश इंग्लिस 5 और मार्नस लाबुशेन 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।