केएल राहुल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि 18 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया को पहले 188 रन पर समेट दिया और फिर केएल राहुल और जडेजा की शतकीय साझेदारी की बदौलत मैच में 5 विकेट की शानदार जीत हासिल की. इस जीत में केएल राहुल की 75 रन की पारी के साथ हीरो बनकर उभरे है. उनकी इस शानदार परफॉरमेंस पर उनकी पत्नी आथिया ने सोशल मीडिया पर उनका प्यार जाहिर किया है.
आथिया ने राहुल को दिया ‘दिल’
पिछले कुछ समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबला में 91 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 75 रन की पारी खेली है. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया. राहुल ने यह पारी उस समय खेली जब भारत के 4 विकेट सिर्फ 39 रन पर गिर गये थे. राहुल की इस शानदार पारी पर उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया है.
आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने पति केएल राहुल के लिए एक स्टोरी लगाई. इस स्टोरी ने आथिया ने एक वीडियो पोस्ट की जिसके जीत के बाद जडेजा और राहुल गले मिल रहे थे. इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा, “सबसे लचीला व्यक्ति जिसे मैं जानती हूँ…” इसके साथ ही आथिया ने दिल की इमोजी भी लगाई है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
केएल राहुल ने दिलाई टीम इंडिया को जीत
मैच की अगर बात करे तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. शमी और सिराज की घातक गेंदबाज़ी के सामने कंगारुओं की पूरी टीम सिर्फ 188 रन बनकर सिमट गयी. एक छोर पर मिचेल मार्श ने 81 रन की पारी खेली लेकिन किसी और बल्लेबाज़ी ने 30 रन का भी आंकड़ा पार नहीं किया.
इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी काफी खराब रही. शुभमन गिल, कोहली, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ. लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे केएल रहुल की 75 रन की शानदार पारी के साथ भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.