IND VS AUS: लंच रिपोर्ट: भारतीय टीम की दूसरी पारी सिमटी, ऑस्ट्रेलिया के सामने 188 रनों का लक्ष्य 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच इस समय अपने सबसे रोमांचक मोड़ पा आ खड़ा हुआ हैं. तीसरे दिन के अंतिम सत्र में मेजबान भारतीय टीम ने कुछ ऐसा खेल दिखाया, कि लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही भारतीय टीम की चारों तरह तारीफें होने लगी. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने एक शानदार साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया. सभी को उम्मीद थी, कि भारतीय टीम चौथे दिन के खेल में भी अच्छा करेंगी, लेकिन सभी के अरमानों पर पानी फिर गया. OMG एक बार फिर: रविन्द्र जड़ेजा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने किया चिप्स के पैकेट से जड़ेजा की तुलना

चौथे दिन के शुरूआती एक घंटे के सत्र में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अपनी शानदार साझेदारी को जारी रखा, लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने नई गेंद ली, वैसे ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण ही कर दिया.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने मात्र 9 गेंदों के भीतर अपने चार बड़े विकेट खो दिये. अजिंक्य रहाणे [52], करुण नायर [0], चेतेश्वर पुजारा [92] और आर. अश्विन [4] रन बनाकर चलते बने. जो मैच एक समय भारतीय टीम की गिरफ्त में था, वो देखते ही देखते मेहमान टीम के हक़ में मुड़ गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क तूफानी कर रहे थे. रविचंद्रन अश्विन को आउट कर जॉश हेज़लवुड ने पारी में अपनी पांच विकेट पूरे किये. धोनी के बाद अब इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर बनेगी बायोपिक रणवीर कपूर होंगे मुख्य भूमिका में 

मैच में एक पल ऐसा भी आया जब शतक की और बढ़ रहे चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एलबीडबल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन पुजारा ने सही समय पर डीआरएस का प्रयोग किया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी डीआरएस की मांग करते हैं, तब तब गलत साबित होते हैं. ऐसे में विराट कोहली को जरुर पुजारा से कुछ सीखना चाहिए.

यहाँ देखे विडियो-

Advertisment
Advertisment

चौथे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम 274 पर ऑल आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने अब 188 रनों का लक्ष्य हैं. मिचेल स्टार्क ने किया विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट की तुलना, इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ

संक्षिप्त स्कोरकार्ड-

भारत: 189 और 274 {पुजारा 92, हेज़लवुड 6/67}

ऑस्ट्रेलिया: 276 {मार्श 66, जडेजा 6/63}

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.