ind vs aus Narendra Modi & Anthony Albanese watch 4th Test match

फ़रवरी-मार्च के महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फ़रवरी से होने वाली है लेकिन उससे पहले ही बड़ी खबर सामने आई है। खबर भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को लेकर हैं।

बता दें कि ये टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यही सीरीज भारत के लिए फ़ाइनल खेलने के दरवाजे को खोलेगा। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बोर्ड ने अब तक 2 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखेंगे प्रधानमंत्री

Narendra Modi & Anthony Albanese ind vs aus test

9 फ़रवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला टेस्ट नागपुर, दूसरा दिल्ली, तीसरा धर्मशाला जबकि चौथा अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि सीरीज का चौथा मैच देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज साथ में मैच में देखेंगे।

ये मुकाबला 9 मार्च से 13 मार्च के बीच खेला जाना है। बता दें कि ये पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवीनीकृत स्टेडियम में मैच देखेंगे क्योंकि इसका नाम उनके नाम पर रखा गया था।

टीम इंडिया को लग चुका है बड़ा झटका

shreyas-iyer-injured-before-border-gavaskar-trophy-these-3-players-may-get-a-cal-from-team-india

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के वनडे सीरीज से पीठ में चोट की वजह से बाहर हो गए थे। इसी बीच ये खबर है कि वो टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

उनकी चोट पर जानकारी देते हुए, बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,

”इस बात की बहुत संभावना है कि वह ठीक हो जाएगा, क्योंकि पहला टेस्ट नौ फरवरी (नागपुर में) से शुरू होगा। वह पीठ में जकड़न से पीड़ित है, कोई बड़ी समस्या नहीं है। वह श्रृंखला के लिए फिट होने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। अभी तक किसी ने उन्हें बाहर नहीं किया है-निश्चित रूप से एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम नहीं।”