VIDEO: केएल राहुल की अब वनडे से भी होगी छुट्टी, राहुल द्रविड़ ने तैयार कर लिया भारत का नया विकेटकीपर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब 17 मार्च से दोनों टीमें के बीच वनडे सीरीज की भी शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज का पहले मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. पहले मैच में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 को चुनना काफी बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है और ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ इस सिरदर्द को और बढ़ाते हुए नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में द्रविड़ केएल राहुल और ईशान किशन की जगह इस खिलाड़ी को विकेट के पीछे अहम जिम्मेदारी देते हुए नजर आ रहे है.

शुभमन गिल पर राहुल द्रविड़ कर रहे मेहनत

राहुल द्रविड़

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में इस समय काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. जब से राहुल द्रविड़ ने टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाली है वो खिलाड़ियों के एक से ज्यादा जिम्मेदारी वाली रणनीति अपनाई है. वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए द्रविड़ काफी ज्यादा मेहनत करते हुए नजर आते रहे है और टीम का हालिया प्रदर्शन भी अच्छा ही रहा है. ऐसे में आगामी वनडे सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ अभ्यास के दौरान शुभमन गिल को विकेट के पीछे खड़े रहने की प्रैक्टिस करवाते नजर आ रहे है.

बीसीसीआई द्वारा शेयर किये गये वीडियो में भारतीय टीम ट्रेनिंग पर पसीना बहाती नजर आ रही है. जीत के लिए पूरी तरह तैयार टीम इंडिया के कोच कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते है. ऐसे में वो गिल को कैचिंग की प्रैक्टिस करा रहे हैं. यह देखने के बाद कयास लगाए जा जाने शुरू हो गए कि किशन-राहुल नहीं बल्कि गिल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. चलिए इस बात फैसला भी मैच शुरू होने के बाद सबके सामने आ ही जाएगा कि इस मैच में कौन-सा खिलाड़ी विकेटकीपिंग करेगे?

वायरल वीडियो

कंगारुओं का पलड़ा रहेगा भारी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 143 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है. ऑस्ट्रेलिया इस दौरानपलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा है. 143 मुकाबलों में टीम इंडिया ने सिर्फ़ 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम 80 जीत के साथ काफी आगे है जबकि 10 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं आया है.

Advertisment
Advertisment

अगर भारत के घरेलू मुकाबलों की बात करे तो उसमें भी ऑस्ट्रेलिया आगे नजर आती है. भारतीय जमीन पर खेले गये मुकाबलों में भारत ने 29 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर 383 रन है अभी ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर 389 रन रहा है.