IND vs AUS Ravindra Jadeja has passed the fitness Test in NCA

9 फ़रवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसी बीच टीम इंडिया की तरफ से एक बड़ी खबर समाने आई है। टीम का एक खतरनाक खिलाड़ी फिट होकर वापसी करने को पूरी तरह से तैयार है। आइये जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में।

बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर, दूसरा दिल्ली, तीसरा धर्मशाला जबकि चौथा अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम भारत दौरे पर आ चुकी है। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि पूरी कंगारू टीम सिर्फ एक खिलाड़ी से डरी हुई है लेकिन खास बात ये है कि ये खिलाड़ी कोहली और रोहित तो बिल्कुल भी नहीं हैं।

इस खिलाड़ी ने पास किया फिटनेस टेस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रविन्द्र जडेजा के फिटनेस टेस्ट का आया नतीजा, जानें टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं 1

फ़रवरी-मार्च के महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फ़रवरी से होने वाली है। मैच में अभी समय है लेकिन उससे पहले भी ये खबर सामने आई है कि टीम इंडिया का एक घातक ऑलराउंडर फिट हो चुका है। इस खिलाड़ी का नाम और कोई नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है जिन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इस खबर की जानकारी खुद क्रिकबज की तरफ से दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज-ओपनिंग नागपुर टेस्ट में भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक वो नागपुर टेस्ट के लिए वो जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

पिछले साल हो गए थे चोटिल

Ravindra Jadeja

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा था। चोटिल होने के बाद उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई और फिर अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। वापसी के लिए उन्हीने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से मैच खेला जहाँ उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 8 विकेट चटकाने के साथ 40 रन भी बनाए।