IND vs AUS: Rohit Sharma ने सीरीज जीतने के बाद दी विनिंग स्टेटमैंट
IND vs AUS: Rohit Sharma ने सीरीज जीतने के बाद दी विनिंग स्टेटमैंट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार यानी 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीसरे और निर्णयाक टी20 मुकाबले में 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी जमा लिया। बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज जीतने के बाद काफी खुशी जताई और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मैच के बाद क्या कहा आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है?

IND vs AUS: Rohit Sharma ने सीरीज जीतने के बाद दी विनिंग स्टेटमैंट

IND vs AUS: Rohit Sharma ने सीरीज जीतने के बाद दी विनिंग स्टेटमैंट
IND vs AUS: Rohit Sharma ने सीरीज जीतने के बाद दी विनिंग स्टेटमैंट

दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान हुई प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

‘ये एक स्पेशन जगह है जहां सीरीज जीतना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। 1-1 की बराबरी पर यहां तक आना और फाइनल जीतना मेरे लिए सकारत्मक बात है। जिस तरह से इस श्रृंखला में सबसे प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है। हमने दिलेरी के साथ खेला, हां कुछ जगह हम सफल नहीं हुए लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ते गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता। अपने गेंदबाजों पर रोहित ने कहा कि वो एक ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए उन्हें लय पकड़ने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है।’

Rohit Sharma ने बतौर कप्तान भारत को जिताई 9वीं सीरीज

Rohit Sharma ने बतौर कप्तान भारत को जिताई 9वीं सीरीज
Rohit Sharma ने बतौर कप्तान भारत को जिताई 9वीं सीरीज

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन  मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बता दें कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को अपनी कप्तानी में 9वीं सीरीज जिताई है। भले ही एशिया कप में रोहित अपनी कप्तानी में टीम को खिताब नहीं दिला सके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टीम को सीरीज की ट्रॉफी जिता दी है।

वहीं एक नजर अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के प्रदर्शन पर डाले तो बता दें पहले टी-20 मैच में हिटमैन ने 11 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 46 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्हें मैन ऑफ मैच भी बनाया गया था। वहीं, तीसरे और आखिरी मुकाबले में उन्होंने 17 रन की पारी खेली।