IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार ने किया बड़ा खुलासा, बताया अपनी तूफानी बल्लेबाजी का राज़ 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत नने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। वहीं टीम इंडियी की जीत के रियल हीरो बनकर उभरे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैदान पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी का नमूना पेश किया।

वहीं Suryakumar Yadav को इस मैच में आतिशी पारी खेलने के लिए ईनाम के तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, आइये जानते है सूर्याकुमार ने क्या कहा?

Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिया ये बयान

Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिया ये बयान
Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिया ये बयान

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से कब्जा कर लिया। जहां निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। तो वहीं इस जीत में टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रियल हीरो बनकर उभरे। उन्होंने निर्णायक मुकाबले में किलर प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया, जिसके चलते उन्हें ईनाम के तौर पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। वहीं इस दौरान सूर्या ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”अच्छा लग रहा है जिस तरह से हमने इस मुकाबले को जीता है। अपने आउट होने वाली बॉल पर कहा कि मैं उस गेंद पर दो या तीन अलग तरह के शॉट खेल सकता था, लेकिन लॉन्ग ऑफ़ मारना चाहता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के मैच में आपको हमेशा से स्मार्ट बल्लेबाजी करनी होती है जो हमने आज की है।”

Suryakumar Yadav ने आखिरी टी-20 मैच में खेली तूफानी पारी

Suryakumar Yadav ने आखिरी टी-20 मैच में खेली तूफानी पारी
Suryakumar Yadav ने आखिरी टी-20 मैच में खेली तूफानी पारी

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में अपने बल्ले से बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही सूर्यकुमार इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए निर्णायक मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 69 रन जड़े, जिसमें 5 चौके और 5 छक्कों शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.67 का रहा।