Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए सीरीज से पहले ही बुरी खबर आई थी। स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे।
भारत ने पिछली 2 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की हैं,जिनमें ऋषभ पंत का बड़ा योगदान रहा था। पंत को लेकर दिल्ली के मैदान पर ऐसा वाकया हुआ जिसमें विराट कोहली ने दिल छू लिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rishabh Pant का नाम सुनके Virat Kohli भावुक से हो गए
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली टेस्ट में है जब दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे। तब मैदान में मौजूद सभी दर्शकों ने ऋषभ पंत का नाम लेना शुरू कर दिया।
यह देखकर विराट कोहली थोड़े भावुक से होने लगे और उन्होंने अपना सर नीचे की ओर झुका लिया। ऐसा लग रहा था मानो विराट कोहली अपने साथी ऋषभ पंत को याद कर रहे हो। कोहली का यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
देखें वीडियो
Rishabh Rishabh Chants In Delhi's Stadium
Get well soon brother ❤️#RishabhPant #RP17 #INDvAUS pic.twitter.com/lIHj4kSSc1— 𝘼𝙣𝙠𝙞𝙩 (@CrickAnkit03) February 18, 2023
Rishabh Pant का हुआ था भयानक एक्सीडेंट
आपको बता दें दिसंबर 2022 के आखिर में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट हो गया था। जब वह अपने दिल्ली स्थित घर से रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे ऋषभ न्यू ईयर की सेलिब्रेशन के लिए माँ को सरप्राइज़ देने रुड़की जा रहे थे।
इसी बीच कोहरे के कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। अभी हाल ही में उनकी सफल सर्जरी हुई है। कुछ दिन पहले ही ऋषभ ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डाली हैं। जिसमें उन्हें चलते हुए देखा जा सकता है। उम्मीद करते हैं ऋषभ जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर जल्द वापसी करें।