IND VS BAN: मैच रिपोर्ट: भारतीय टीम के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने बांग्लादेश की टीम की खराब शुरुआत 1

भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला गया. गुरवार, 9 फरवरी को एकमात्र टेस्ट का पहला दिन खेला गया था. जहाँ मेजबान भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया था.

पहले दिन की समाप्ति तक मेजबान भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था और दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए लाजवाब रही. टीम के कप्तान विराट कोहली  और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे दिन के पहले सत्र में खुल कर बल्लेबाज़ी की और देखते ही देखते भारतीय टीम के स्कोर को 450 के स्कोर के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए बढ़िया [82] रनों की पारी खेली. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए लाजवाब 222 रनों की साझेदारी की. 116.4 ओवर में मेहंदी हसन की गेंद पर विराट कोहली को अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन कप्तान कोहली ने डीआरएस का प्रयोग किया और रिव्यू लिया. रिव्यू में साफ साफ देखा जा रहा था, कि मेहंदी हसन की गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी. जिस कारण थर्ड अंपायर ने विराट को नॉट आउट दिया और भारतीय समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. दूसरे दिन के पहले सत्र तक मेजबान भारतीय टीम का स्कोर 477/4. कप्तान कोहली 191 रन पर नाबाद रहे. सभी को बेसब्री से विराट कोहली ने रिकॉर्ड दोहरे शतक का इंतजार था. विराट कोहली के यह तस्वीरें देख अनुष्का शर्मा भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगी, देखे कोहली की अनदेखी तस्वीरें 

Advertisment
Advertisment

दूसरे सत्र की शुरुआत में विराट कोहली ने लाजवाब चौका मारकर अपना रिकॉर्ड दोहरा शतक पूरा किया. आपकों बता दे, कि विराट कोहली लगातार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में चार दोहरे शतक बनाने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बने. सभी को लग रहा था, कि कोहली आज जरुर तिहरा शतक बनायेंगे, लेकिन ऐसा ना हो सका और विराट कोहली शानदार [204] रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गये. भारतीय टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा था. कोहली के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन भी [34] रनों का योगदान देकर आउट हुए. टीम में वापसी करते हुए रिद्धिमान साहा ने एक शानदार चौका मारकर टीम के स्कोर को 600 के पार पहुंचा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार तीन टेस्ट मैचों में 600 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहली टीम बन गयी. बांग्लादेश की टीम ने साहा का एक आसान सा स्टंपिंग का मौक़ा गवां दिया.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया. रिद्धिमान साहा और रविन्द्र जडेजा ने ताबड़तोड़ खेलते हुए नाबाद 118 रनों की साझेदारी की. रविन्द्र जडेजा ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए अपना बढ़िया अर्द्धशतक बनाया. भारतीय टीम ने 687/6 के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित किया. रिद्धिमान साहा [106] और रविन्द्र जडेजा [60] रन बनाकर नाबाद रहे. इतिहास के पन्नो से: जब अकेले युसूफ पठान ने छुड़ा दिए थे दक्षिण अफ्रीका के छक्कें, देखे विडियो 

बांग्लादेश के लिए लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा तीन और मेहंदी हसन ने दो विकेट हासिल की. भारतीय टीम ने दूसरे दिन के अंत में मेहमान टीम बांग्लादेश को खेलना का मौका दिया. बांग्लादेश की टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया और 38 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवांया सौम्य सरकार [15] रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए. यह विकेट कप्तान कोहली ने डीआरएस के माध्यम से प्राप्त किया. दूसरे दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम का स्कोर 41/1 रहा. बांग्लादेश की टीम अभी भी 646 रन पीछे हैं.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड- {दूसरा दिन}

Advertisment
Advertisment

भारत: 687/6 {कोहली 204, विजय 108, साहा 106*, तैजुल 3/156}

बांग्लादेश: 41/1 {तमीम इकबाल 24*, उमेश यदाव 1/1}

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.