INDvsBAN: 2 स्टम्पिंग और करते ही ऋद्धिमान साहा तोड़ देंगे धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड 1

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली गई टी 20 सीरीज में कब्जा जमाने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाना है. इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अगर 2 स्टंपिंग कर लेते हैं तो वह महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

साहा तोड़ सकते हैं धोनी का रिकॉर्ड

INDvsBAN: 2 स्टम्पिंग और करते ही ऋद्धिमान साहा तोड़ देंगे धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड 2

ऋद्धिमान साहा बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. असल में धोनी ने भारत -बांग्लादेश के बीच खेले गए मैचों में 15 बार बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से आउट किया है.

Advertisment
Advertisment

जिसमें 12 कैच और 3 स्टंपिंग शामिल हैं. वहीं साहा ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 7 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. जिसमें 5 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल है. अब आगामाी टेस्ट सीरीज में यदि साहा 1 स्टंपिंग कर लेते हैं.

तो वह धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और 2 स्टंपिंग करने में कामियाबी हासिल करते हैं तो वह धोनी को पीछे छोड़ दोनों टीमों के बीच सबसे अधिक बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. आपको बता दें, धोनी ने 30 अक्टूबर 2014 में अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था.

दिनेश कार्तिक से अधिक साहा ने की है स्टंपिंग

विकेटकीपरकुलकैचस्टंपिंग
महेंद्र सिंह धोनी15123
दिनेश कार्तिक 12111
मुश्फिकुर रहीम 1192
खालिद मसूद 853
ऋद्धिमान साहा 752

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में अब तक बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे अधिक बार बल्लेबाजों को आउट किया है. महेंद्र सिंह धोनी ने 15, दिनेश कार्तिक 12, मुश्फिकुर रहीम 11, खालिद मसूद 8, ऋद्धिमान साहा 7 बार बल्लेबाजों को आउट किया है.

ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मिलेगा मौका

ऋषभ पंत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत की जगह कप्तान विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी. वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में एक से साहा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विकेट के पीछे रहकर भी टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

इसलिए अब बांग्लादेश के खिलाफ 14 नवंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में भी साहा को मौका मिलने की अधिक संभावना है. वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋद्धिमान साहा को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा था.