IND vs ENG: विराट कोहली की बचकाना कप्तानी का खामियाजा भुगत रही है टीम इंडिया, 3 बार दोहराई एक ही गलती 1

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच का  दूसरा दिन खत्म हो चुका है. पहले दिन टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआती 2 झटकों के बाद शानदार वापसी  करते हुए 3 विकेट पर 263 रन बनाए.

दूसरे दिन 263 रन से टीम स्कोर आगे बढ़ाते हुए इंग्लिश टीम ने कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक के दम पर भारतीय गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफ़ुट पर ढकेल दिया था. इसके अलावा सिबली की 87 रन और बेन स्टोक्स की 82 रनों की पारी ने भी इंग्लैंड की पारी में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने 3 बार दोहराई एक ही गलती

भारतीय टीम पहले ही दिन से दबाव में आ गई और विकेट न मिलने पर दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय कप्तान फ्रस्टेशन में एक के बाद एक गलती करते गये. विराट कोहली डीआरएस के लिए लगातार अपील करने लगे इस बीच लगातार 2 ओवरों में बेन स्टोक्स और जो रूट के खिलाफ भारतीय टीम की अपील को अंपायर ने खारिज कर दिया. दोनों बार कप्तान विराट कोहली ने DRS लिया, लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी. इसके बाद ऑली पोप के खिलाफ भी एक DRS अपील खारिज हो गई और भारत ने अपने तीनों रिव्यू गंवा दिए.

जरूरत के समय नहीं था भारत के पास कोई रिव्यु

विराट कोहली की इस गलती का खामियाजा टीम इंडिया को जल्द ही भुगतना पड़ा. तीनो रिव्यू गंवाने के बाद जब भारत को सही में रिव्यू की जरूरत पड़ी तो टीम इंडिया के पास कोई भी रिव्यू बचा ही नहीं था.

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर ऋषभ पंत ने बटलर का कैच लिया और पूरी भारतीय टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर अनिल चौधरी ने इसे नॉट आउट दिया. भारत के पास DRS नहीं था, लेकिन रिप्ले में दिखा कि बटलर के बल्ले का किनारा लगा था.

हालांकि, कुछ देर बाद बटलर को इशांत शर्मा ने आउट किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ और रन जोड़ लिए थे और भारतीय टीम के हाथ से इंग्लैंड को ऑल आउट करने का मौका हाथ से निकल गया.

Advertisment
Advertisment