IND vs ENG: बटलर-हेल्स की तूफानी पारियों के दम पर इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, रोहित-द्रविड़ की इस गलती ने किया भारत को विश्व कप से बाहर 1

टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड में खेला गया जहाँ इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात देते हुए, फ़ाइनल में जगह बनाई। अब 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली-हार्दिक का अर्धशतक

ind vs eng hardik pandya virat kohli

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यहाँ तक कि रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत करने के बाद भी अपना विकेट फेंककर चलते बने। वहीं, कोहली-हार्दिक ने अर्धशतक जड़कर भारत को मुसीबत से निकालने का काम किया।

इस मैच (IND vs ENG) में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 1 छक्का-4 चौके की मदद से 50 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 5 छक्के-4 चौके की मदद से 63 रन बनाए और हिट विकेट आउट हुए। इन दोनों के आलावा केएल राहुल 5 रन, रोहित शर्मा 27 रन जबकि सूर्यकुमार यादव मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं, पंत 6 रन पर रन आउट हुए जबकि अश्विन 0 रन पर नाबाद रहे।

बता दें कि इस मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं, क्रिस वोक्स और अदील राशिद ने 1-1 विकेट चटकाया।

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ बटलर-हेल्स का अर्धशतक

ind vs eng

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड की टीम जब मैदान पर उतरी तो इस मैच (IND vs ENG) में टीम के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत की। भारत के खिलाफ जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने दमदार अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की तरफ से जॉस बटलर ने नाबाद 80 रन जबकि एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

रोहित शर्मा की इन गलतियों की वजह से विश्व कप से बाहर हुआ भारत

rohit sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की वजह से भारत विश्व कप से बाहर हुआ। इन दोनों ने मीफाइनल में प्लेइंग इलेवन का चयन सही नहीं किया और युजवेंद्र चहल व दिनेश कार्तिक जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, वहीं खराब फॉर्म में चल रहे पंत और अश्विन पर अपना भरोसा बनाए रखा। नतीजा यह हुआ कि भारत विश्व कप से बाहर हो गया।

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

भारत

india innings
Credit: Cricbuzz

इंग्लैंड

england innings
Credit: Cricbuzz