भारत और इंग्लैंड बाराबती वनडे मैच पर पड़ा नोटबंदी का असर 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला चेन्नई के चैपोक मैदान में खेला जा रा हैं. जहाँ भारतीय टीम की नज़र चेन्नई टेस्ट जीत कर इंग्लैंड का पूरी तरह से सफाया करने पर होगी.

भारतीय टीम पहले ही टेस्ट सीरीज विराट कोहली की कप्तानी में जीत कर अपने नाम कर चुकी हैं और 3-0 से आगे चल रही हैं. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाने वाली हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : चेन्नई टेस्ट : विडियो : मैदान पर अपना आपा खो बैठे लोकेश राहुल, किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले आ रही हैं, एक ऐसी खबर जो आपके लिए जाननी बहुत जरुरी हैं. दरअसल  एकदिवसीय श्रृंखला 15 जनवरी से शुरू हो रही हैं, लेकिन सीरीज के दूसरे मुकाबलें को लेकर आ रही है, बड़ी खबर. सीरीज का दूसरा मैच बाराबती स्टेडियम में होने वाले.

जिसके लिए ओडिशा क्रिकेट संघ ने लिया हैं, एक ऐसा फैसला जो कर सकता हैं आपको खुश, क्यूंकि बाराबती स्टेडियम में होने वाले एकदिवसीय मैच के टिकटों की बिक्री कैशलेस की जाएगी.

यह भी देखे : विडियो : मुरली विजय ने पकड़ा मोईन का कठिन कैच जिसके बाद कोहली ने किया कुछ ऐसा जिसने सभी कों किया हैरान

Advertisment
Advertisment

इस मैदान पर यह मुकाबला  19 जनवरी, 2017 को खेला जाने वाला हैं. देश में हो रही नोटबंदी के कारण टिकटों की बिक्री कैशलेस करने का फैसला लिया गया है.

ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव ने कहा, कि

”क्रिकेट संघ की बैठक में फैसला लिया गया है, कि 500 रुपये से अधिक से सभी भुगतान चेक, ड्रॉफ्ट या डिजिटल माध्यम के द्वारा ही किया जाएगा.”

सचिव के अनुसार-

“खेल प्रेमी डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए भी टिकट खरीद सकते हैं और मैच का आनंद उठा सकते हैं.”

यह भी देखे : विडियो : देखें कैसे चोटिल हुए भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा

सचिव आशीर्वाद बेहेरा ने कहा,

“चूंकी देश नोटों की भारी कमी के कारण लोगो को संकट का सामना करना पड़ रहा है, इसलिय हमनें टिकटों की बिक्री कैशलेस करने का फैसला लिया है.”

उनके अनुसार

”दर्शक 2,000 रुपये तक नकद राशि देकर भी टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन 2,000 रुपये से अधिक का भुगतान डिजिटल माध्यम द्वारा ही होना चाहिए. यही नहीं हम प्रत्येक खिड़की पर कार्ड स्वेप मशिंन भी लगा रहे हैं.”

यह भी देखे : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

वनडे मैच के लिए उपलब्ध कुल 43,000 टिकटों में से 25 फीसदी टिकटों की बिक्री ऑनलाइन ही की जाएगी. यही नहीं  टिकटों की ऑनलाइन ऑन लाइन बिक्री 2 जनवरी से शुरू होगी जबकि खिड़की पर 16 और 17 से खेल प्रेमी टिकेट खरीद स्खेंगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.