कोलकाता वनडे : मैच रिकार्ड्स : इंग्लैंड के खिलाफ भारत को करना पड़ा हार का सामना, लेकिन फिर भी भारतीय खिलाड़ी बना गये बड़े रिकार्ड्स 1

रविवार, 22 जनवरी को कोलकाता के सुप्रसिद्ध मैदान इडेन गार्डन्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों का आखिरी मुकाबला खेला गया. जहाँ इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बढ़िया 321/8 का स्कोर बनाया. सभी को उम्मीद थी, कि भारतीय टीम पुणे की तरह यह मैच भी जीत लेगी, लेकिन ऐसा हो ना सका. भारतीय टीम इस मैच में 5 रनों से हार गयी. युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे 

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड : 321/8 {रॉय 65, पंड्या 3/49}

भारत : 316/9 {केदार 90, स्टोक्स 3/65}

आइये डालते हैं, एक नज़र आखिरी वनडे मैच में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर-

1| बेन स्टोक्स ने इस मैच में मात्र 34 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड के लिए किसी भी खिलाड़ी का यह दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक रहा. इससे पहले रिकॉर्ड भी स्टोक्स के नाम पर ही दर्ज था, 33 गेंदों में. भारत में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार पर भड़के विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisment
Advertisment

2| मैच में सैम बिलिंग्स को आउट कर भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा ने अपने 150 वनडे विकेट पूरे किये. रविन्द्र जडेजा भारत के लिए बतौर लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ 150 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ बने. रविन्द्र जडेजा भारत के 150 विकेट लेने वाले 12वें गेंदबाज़ भी बने.

3| मैच में हार्दिक पंड्या ने पहली बार अपने वनडे करियर के एक मैच में 10 ओवर की पूरी गेंदबाज़ी की.

4| विराट कोहली ने बतौर कप्तान 1,000 रन पूरे किये. विराट कोहली बतौर एकदिवसीय कप्तान सबसे तेज  1,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने. कोहली ने अपनी 17वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की.

5| रविन्द्र जडेजा भारत के पांचवें खिलाड़ी बने, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1500+ रन और 150+ विकेट हासिल किये हो. आख़िर क्या थी वजह जो दीपिका नहीं बन सकी धोनी की पत्नी

6| तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले पहले गेंदबाज़ बने जसप्रीत बुमराह. मौजूदा श्रृंखला में बुमराह ने 228 रन खर्च किये. तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन लौटाने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरे गेंदबाज़ बने.

7| जेसन रॉय ने पुणे और कटक की तरह इस मैच में अर्द्धशतक बनाया. इससे पहले एंड्रू स्ट्रॉस 4 और ग्राम गोच ने 3 अर्द्धशतक लगातार लगाये थे.

8| मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड के दस खिलाड़ियों ने 50+ का स्कोर बनाया. तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ हैं, जब दस खिलाड़ियों ने  50+ का स्कोर बनाया हो. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत एक खिलाफ साल 2013 में 9 खिलाड़ियों ने 50+ का स्कोर बनाया था. सौरव गांगुली की ये कुछ चुनिन्दा तस्वीरें जो आपने आज तक कभी नहीं देखी होगी, अब देखे 

9| विराट कोहली ने शानदार 55 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 41वीं बार पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया.

10| भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज में, दोनों टीमों ने मिलकर 16 बार 50+ का स्कोर बनाया. तीन मैचों की श्रृंखला में आज तक आज नहीं हुआ था, कि 16 बार 50+ का स्कोर हो. इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज में 14 अर्द्धशतक लगे थे.

11| हार्दिक पंड्या ने अपने वनडे करियर का पहला अर्द्धशतक बनाया. हार्दिक पंड्या बढ़िया 56 रन बनाकर आउट हुए.

12| युवराज सिंह के बाद एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्द्धशतक और तीन विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने हार्दिक पंड्या. सोशल मीडिया का शिकार हुए इरफ़ान पठान और युसूफ पठान…लोगों ने किये इन पर भी भद्दे कमेंट्स 

13| इंग्लैंड की टीम ने पांच रनों से यह मैच जीता. साथ ही इंग्लैंड की यह बहरत दौरे पर पहली जीत रही. इंग्लैंड की इडेन गार्डन्स के मैदान पर यह पहली जीत रही.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.