सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, 155kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला इंग्लिश खिलाड़ी हुआ चोटिल
सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, 155kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला इंग्लिश खिलाड़ी हुआ चोटिल

जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने शानदार प्रदर्शन टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें इंग्लैंड टीम 12 सालों से टी-20 विश्व कप के सूखे को खत्म करना चाहती हैं, जिसके लिए टीम नेट्स प्रैक्टिस कर जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इसी बीच प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) नजर नहीं आए और उनकी तबयित को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है, जिससे ये कहा जा रहा है कि वो पूरी तरह फिट नहीं है, जो इंग्लिश टीम के लिए एक बड़े झटके के रूप में है।

IND vs ENG: सेमीफाइनल मैच से पहले Mark Wood की बिगड़ी तबियत

IND vs ENG: सेमीफाइनल मैच से पहले Mark Wood की बिगड़ी तबियत
IND vs ENG: सेमीफाइनल मैच से पहले Mark Wood की बिगड़ी तबियत

दरअसल टी-20 विश्व कप 2022 में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होना है, जो कि 10 नवंबर को एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम को लगातार झटके लग रहे है, जहां पहले डेविड मलान के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका, तो वहीं अब तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) का अनफिट होना टीम की चिंता बढ़ा रहा है। बता दें इंग्लैंड टीम साल 2010 के बाद टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, लेकिन इस साल 2022 में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम जोरों-शोरों से तैयारी में जुटी हुई है।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में नेट प्रैक्टिस के दौरान इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज Mark Wood की अचानक तबियत खराब हुई और वो अभ्यास के लिए मैदान पर नहीं आए, जिसकी जानकारी एक रिपोर्ट से मिली। ऐसे में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम की मुश्किलें तेज हो गई है।

बता दें टी-20 विश्व कप 2022 में वुड इंग्लैंड के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि, मंगलवार यानि 8 नवंबर को एडिलेड में अभ्यास सत्र से हटने के बाद उनके सेमीफाइनल मैच खेलने पर संदेह है।

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि इस समय वुड सामान्य शरीर में अकड़न महसूस कर रहे हैं, इसलिए अभ्यास से उनका हटना एहतियात के तौर पर देखा जा सकता है। फिर भी, वुड को थोड़ा चोट लगने का खतरा है, हालांकि उनके दो ऑपरेशनों हो चुके हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) ने अब तक न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2022, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद 157.74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फेंकी। वहीं उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट चटकाए।

Advertisment
Advertisment