IND vs HK: "वह किसी क्रिकेट की किताब में..." रोहित ने जो आजतक कोहली के लिए नहीं कहा वह सूर्या के लिए कह डाला!
IND vs HK: "वह किसी क्रिकेट की किताब में..." रोहित ने जो आजतक कोहली के लिए नहीं कहा वह सूर्या के लिए कह डाला!

एशिया कप में भारतीय टीम ने हांगकांग (IND vs HK) को 40 रन से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. हांगकांग के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं, सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं.

IND vs HK: जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

IND vs HK: भारत की जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
IND vs HK: भारत की जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हांगकांग के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (59* रन) और सूर्यकुमार यादव (68* रन) की अर्धशतकीय पारी भारतीय टीम की जीत की अहम कड़ी रही. वहीं, जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफों के पुल बांधते दिखे. ‘हिटमैन’ ने कहा,

“हमने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की। हालांकि हमारी गेंदबाज़ी काफ़ी बेहतर हो सकती है। सूर्या ने जिस तरीक़े की पारी खेली, वह तारीफ़ योग्य है। उन्होंने आज जिस तरीक़े के शॉट्स खेले वह किसी क्रिकेट की किताब में नहीं लिखा है।”

उन्होंने सूर्या (SKY) की तारीफ में आगे कहा,

“वह मैदान के चारो तरफ़ शॉट लगा सकते हैं। उनके पास जिस तरीक़े का आत्मविश्वास है, वह आराम से इस तरीक़े की पारी खेल सकते हैं। साथ ही वह एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी स्थान पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।”

IND vs HK: ऐसा रहा मैच का हाल 

IND vs HK: ऐसा रहा मैच का हाल 
IND vs HK: ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और हांगकांग (IND vs HK) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान निज़ाकत खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये। जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में मात्र 152 रन ही बना सकी। लिहाजा, 40 रन से भारतीय टीम ने यह मुकाबला जीतकर सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer

One reply on “IND vs HK: “वह किसी क्रिकेट की किताब में…” रोहित ने जो आजतक कोहली के लिए नहीं कहा वह सूर्या के लिए कह डाला!”

Comments are closed.