IND vs NZ : 1st Semi-Final : बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड मैच मंगलवार को रद्द, अब बुधवार को होगा शुरू 1

विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था. इस मैच का टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 211 रन का स्कोर ही बना पाई थी.

बारिश के कारण मंगलवार को नहीं हो पाया मैच 

Practice match: The first day's game washed in the rain

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हुए नजर आये. बारिश के कारण खेल रुकने तक क्रीज में रॉस टेलर 85 गेंदों पर 67 रन बनाकर क्रीज में मौजूद है. वहीं उनका साथ 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर टॉम लाथम दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने जहां 95 गेंदों पर 67 रन अपनी टीम के लिए बनाये.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 8 ओवर में मात्र 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किये. वहीं रविन्द्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

46.1 ओवर के बाद बारिश होने के कारण खेल को रोक दिया गया और इसके बाद काफी देर तक बारिश के रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन बारिश नहीं रुकी, जिसके चलते अंत में अंपायरों को मैच के लिए आज का दिन रद्द करना पड़ा है.

बुधवार को इसी स्टेज से शुरू होगा मैच

IND vs NZ : 1st Semi-Final : बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड मैच मंगलवार को रद्द, अब बुधवार को होगा शुरू 2

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि अगर आज पूरे दिन बारिश रहती है और मैच शुरू माहि हो पाता है, तो कल 10 जुलाई बुधवार को यह मैच दोबारा इसी स्टेज से शुरू होगा.

कल भारतीय समय के अनुसार 3.00 बजे रॉस टेलर और टॉम लाथम मैदान पर आ जायेंगे और भारतीय गेंदबाजों के हाथ में ही गेंद होगी. भारतीय टीम बची हुई 23 गेंद पूरी करेगी.

रिजर्व डे के दिन भी रद्द होने पर भारत पहुंच जायेगी फाइनल में

IND vs NZ : 1st Semi-Final : बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड मैच मंगलवार को रद्द, अब बुधवार को होगा शुरू 3

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को जानकर ख़ुशी होगी, कि अगर यह मैच रिजर्व डे के दिन भी रद्द होता है, तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जायेगी और लॉर्ड्स में 14 जुलाई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से खेलेगी.

दरअसल, पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम ने कुल 15 अंक अर्जित किये थे और वहीं न्यूजीलैंड टीम के मात्र 11 अंक थे. पॉइंट्स टेबल में प्राप्त अंको के आधार पर ही भारतीय टीम को फायदा होगा और दोनों दिन मैच रद्द होने में उसे लॉर्ड्स में 14 जुलाई को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.

यहाँ देखें न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड

IND vs NZ : 1st Semi-Final : बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड मैच मंगलवार को रद्द, अब बुधवार को होगा शुरू 4

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul