न्यूजीलैंड

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रही है. वेलिंगटन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के चलते 55 ओवर का ही खेल हो सका था. जहां भारतीय टीम लड़खड़ाते हुए 5 दिन के नुकसान पर 122 रन पर ही पहुंच सकी थी. अब दूसरे दिन खेल की शुरुआत हुई और भारतीय खिलाड़ी 165 रनों पर ऑलआउट हो गए.

पहली पारी में 165 पर सिमट गई टीम इंडिया

INDvsNZ 1st TEST: भारतीय टीम 165 पर ऑलआउट, दूसरे दिन के अंत में न्यूजीलैंड ने बनाई 51 रनों की बढ़त 1

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने बेहद निराशाजनक शुरुआत की. पहले दिन 122 रन बनाने के बाद, दूसरे दिन भी टीम इंडिया वापसी नहीं कर सकी. असल में पहले दिन पृथ्वी शॉ 16, मयंक अग्रवाल 34, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 रन, हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हो चुके थे. वहीं अजिंक्य रहाणे 38, ऋषभ पंत 10 रन पर खेल रहे थे. दूसरे दिन की शुरुआत हुई और टीम इंडिया अधिक वक्त तक क्रीज पर नहीं टिक सकी.

अजिंक्य रहाणे 46, ऋषभ पंत 19 रन पर आउट हो गए. ऋषभ पंत, टीम इंडिया के मुश्किल वक्त में रन आउट हुए. जिस वक्त उन्हें क्रीज पर टिके रहना था, तभी रहाणे-पंत के बीच तालमेल की कमी हुई और पंत को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले टिम साउदी की पहली ही गेंद का सामना करते ही आउट हो गए. इशांत शर्मा 5, मोहम्मद शमी 21 रन बना सके. परिणामस्वरूप भारतीय टीम पहली पारी के अंत में 165 रन पर ऑलआउट हो गई.

न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

INDvsNZ 1st TEST: भारतीय टीम 165 पर ऑलआउट, दूसरे दिन के अंत में न्यूजीलैंड ने बनाई 51 रनों की बढ़त 2

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड घरेलू सरजमीं व परिस्थितियों का पूरा फायदा उठा रही है. पहले गेंदबाजी के दौरान किवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया और नियमित अंतराल पर विकेट्स चटकाते रहे. इस दौरान टिम साउदी व काइली जैमिसन ने 4-4 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट अपने नाम किया.

इसके बाद घरेलू टीम के बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करते नजर आए. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 11, टॉम ब्लंडेल 30 रन पर इशांत शर्मा की गेंद के शिकार बने. लेकिन इसके बाद अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर व केन विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी की.

तब टेलर 44 रन बनाकर इशांत की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. केन विलियमसन 89 रन पर पवेलियन लौट गए. बीजे वॉटलिंग 14, कॉलिन डी ग्रांडहोमी 4 रन पर नाबाद रहे. दूसरे दिन के अंत में 5 विकेट के नुकसान पर किवी टीम का स्कोर 216 रहा.

न्यूजीलैंड ने बनाई 51 रनों की बढ़त

भारत बनाम न्यूजीलैंड

टीम इंडिया ने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की. इसके बाद भारतीय गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और किवी बल्लेबाजों ने 216 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है. परिणामस्वरूप टीम के पास 51 रनों की बढ़त बन गई है. साथ ही टीम के हाथ में अभी भी विकेट्स हाथ में हैं.

अब यदि भारतीय क्रिकेट टीम खुद को मैच में वापस देखना चाहती है तो तीसरे दिन पहले तो गेंदबाजों को आक्रामक होना होकर बचे हुए किवी बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाना होगा. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को मैदान पर टिकना होगा.

यहां देखें स्कोरकार्ड

INDvsNZ 1st TEST: भारतीय टीम 165 पर ऑलआउट, दूसरे दिन के अंत में न्यूजीलैंड ने बनाई 51 रनों की बढ़त 3

टीम इंडिया