भारत-न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज वनडे विश्व कप के लिहाजे से काफी अहम रहने वाली है. भारत इस सीरीज को जीतकर मिशन वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगा.
सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में कप्तान रोहित ने पहले वनडे के विलेन मोहम्मद शमी को प्लेइंग-XI में बरक़रार रखा है. आइये जानते हैं दोनों टीमों (IND vs NZ 2nd ODI Toss Report) की प्लेइंग-XI किस प्रकार है?
IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डौ ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन
सीरीज जीतने के मकसद से उतरेगी Team India
बता दें कि भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा. वहीं, न्यूजीलैंड यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसके बाद सीरीज का अंतिम मैच रोचक हो जायेगा. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया क्या आज का मुकबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर पाती है नहीं?
IND vs NZ ODI सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत , शाहबाज़ अहमद, रजत पाटीदार
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन , हेनरी शिपले