Hardik Pandya: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को जीत की जरूरत थी और टीम इंडिया ने कीवी टीम को घुटने टेकते हुए मैच को शानदार तरीके से 6 विकेट से जीत हासिल की है. जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नज़र नहीं आये. दरअसल वह दोनों मैचों में BCCI की तरफ से मिली पिच से थोड़ा नाखुश दिखे.
Hardik Pandya को था जीत का विश्वास
टीम इंडिया की इस जीत के बाद कप्तान और कोच काफी खुश नज़र आये. भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत के बाद पांड्या ने बताया की उनको पूरा विश्वास था की आज हमको जीत मिलेगी. हार के बाद उन्होंने टीम को बेहतर वापसी की बात करते हुए बताया की आज पिच पर वो क्या सोच रहा था. उन्होंने कहा,
“मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल को खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई. ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं. इस समय घबराने की जरूरत नहीं होती क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था. ठीक यही हमने किया. हमने अपने बेसिक्स का इस्तेमाल किया. सच कहूं तो यह एक दम अलग अनुभव देने वाला था. दो मैच, जिस तरह की विकेट पर हम खेले हैं. मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हूं.”
ये पिच टी20 वाली नहीं थी
स्पिनरों के लिए जन्नत रही इन दोनों मैचों की पिच की कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी थोडा बुराई की. उन्होंने साथ तौर पर कहा की ऐसी पिच पर खेलना क्रिकेट के लिए बेहतर नहीं है. उन्होंने कहा,
“लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं. क्यूरेटर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कुछ अच्छी पिच बनाए, जिससे मैच थोड़ा बेहतर हो. यहां तक कि इस पिच पर 120 भी अच्छा टोटल होता.
गेंदबाज़ अपनी योजना पर खरे उतरे और यह उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे स्ट्राइक रोटेट न करें. हम स्पिनरों में बदलाव करते रहे. ओस ने इसमें ज्यादा भूमिका नहीं निभाई. वे हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे, यह एक विकेट था जो काफी अजीब था .”
कप्तान हार्दिक ने अपने बयान से BCCI के सचिव जय शाह को कहीं ना कहीं संदेश दे दिया है कि पिच थोड़ा बेहतर बनाए जा सकते हैं.
भारत ने की सीरीज में 1-1 से बढ़त
सीरीज के दूसरे टी20 में कीवी कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने आज उमरान मलिक की जगह चहल को टीम में शामिल किया है. किवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए एलन और कॉन्वे मैदान पर उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत करते हुए रन बनाना जारी रखा है. लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में फँसते हुए आज कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. पांच बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँच सके. पूरी टीम सिर्फ 99 रन ही बना सकी.
99 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी भी सस्ते में आउट हो गये. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार तरीके से पारी को संभाला और टीम को अंत में 6 विकेट से जीत दिलवाई.