भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में मेजबान किवी टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी का तीसरा और आखिरी मुकाबला माउंट मौंगानुई के बे ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में किवी टीम, भारत को क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. तो वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करना चाहेगी.

सीरीज गंवाने के बाद आत्मविश्वास हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया

मैच प्रीव्यू टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड को T20I सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया जीत की पटरी से उतर गई है. असल में T20I सीरीज के बाद अब एकदिवसीय सीरीज में खेले गए दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी. इसी के साथ भारत 2-0 से सीरीज गंवा चुकी है.

अब सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया बे ओवल के मैदान पर आत्मविश्वास हासिल करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. असल में दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी मगर अंत में हार ही हाथ लगी. अब तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में संभव बदलाव कर सकते हैं.

इस मैच में कप्तान कोहली रविंद्र जडेजा को आराम देकर प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को शामिल कर सकते हैं. साथ ही केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को भी टीम में जगह दी जा सकती है.

न्यूजीलैंड के पास है 2-0 की अजेय बढ़त

मैच प्रीव्यू: भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम व पिच का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन 1

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक हेमिल्टन-ऑकलैंड में खेले गए एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज के तीसरे मैच के लिए किवी टीम का ऐलान हुआ है. इसमें स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी की वापसी हुई है. वहीं T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्लेयर टिकनर को भी टीम में शामिल किया गया है.

साथ ही शुरुआती दोनों मैचों के स्क्वाड से बाहर रहे नियमित कप्तान केन विलियमसन की भी टीम में वापसी हो गई है. ऐसे में अब किवी टीम बे ओवल के मैदान पर भारत को क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मैच प्रीव्यू: भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम व पिच का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन 2

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला माउंट मौंगालुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 11 फरवरी को माउंट मौंगानुई के मौसम की बात करें, तो मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मगर मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है क्योंकि यहां मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरु होगा.

तापमान: अधिकतम 25 डिग्री, मिनिमम 15 डिग्री

हवा: 19 किलोमीटर प्रति घंटा

नमी: 61 %

कैसा रहेगा पिच का हाल?

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच माउंट मौंगानुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी T20I मैच खेला गया था.

बे ओवल की पिच के बारे में बात करें, तो ये स्लोवर पिच है. बे ओवल के मैदान पर शाम होने पर भी ड्यू इतना अधिक नहीं होता है. इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक नुकसान नहीं होगा.

इस मैदान पर जो भी कप्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करेगा, क्योंकि स्लो पिच होने के चलते ये दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी.

हैड टू हैड

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में मेजबान किवी टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी के साथ अब टीम ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में अपने विनिंग प्रतिशत में भी काफी सुधार किया है.

मैच: 109

भारत ने जीता: 56

न्यूजीलैंड ने जीता: 48

नो रिजल्ट: 5

टाई: 1

कहां देखें लाइव मैच?

NZ vs IND, दूसरा टी-20I: कब और कहां होगा मुकाबला, कैसी होगी पिच और मौसम का हाल 4

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वाली एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सुबह 7.30 बजे से देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-1 पर यह मैच आप अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.

वहीं स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी पर आप इस मैच को हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही जियो टीवी पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, हैमिश बेनेट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल,काइल जेमिसन, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर.