Rohit Sharma: भारत और न्यूज़ीलैंड की बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज मे से पहले 2 मैच को जीत कर भारत पहले ही 2-0 से सीरीज मे बढ़त बना चुकी है. वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज यानि 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
टॉस जीत कर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला तो रोहित (Rohit Sharma) और शुभमन पारी की शुरुआत करने आये. गिल ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्ल्लेबाज़ी करनी जब शुरू की तो रोहित भी उन्हें शाबाशी देने से रोक नहीं सके. सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.
लगातार बाउंड्री लगाने पर कप्तान Rohit Sharma ने दी बधाई
टीम इंडिया के लिए एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आये. 2-0 की बढ़त के साथ भारतीय टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में आज पारी की शुरुआत दोनों खिलाड़ियों ने अलग अंदाज में की. शुरूआती 3 ओवर में धीमे खेल के बाद शुभमन गिल ने आज एक बार फिर हाथ खोलते हुए बाउंड्री लगानी शुरू की.
पारी के आठवें ओवर में पहली ही गेंद पर गिल ने लौकी फेर्गुसन को शानदार चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर भी शानदार कट लगाते हुए दो लगातार चौके लगाये. इसके बाद पांचवी पर छक्का तथा आखरी गेंद पर भी चौका लगाते हुए उन्होंने एक ओवर में 22 रन बटोरे. गिल की इस शानदार बल्लेबाज़ी पर जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो
pic.twitter.com/shcQWG2q9p#INDvsNZ @ImRo45 @ShubmanGill
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) January 24, 2023
अभी तक ऐसा रहा है मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखरी मुकाबले में कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. दोनों खिलाड़ियों ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू करते हुए मैदान के चारों तरफ रन बनाना जारी रखा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहाँ 39 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रही है जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है, तो वही शुभमन गिल 8 चौके और 2 छक्के के साथ 54 रन बनकर शानदार अर्धशतक ठोक चुके है. लेख लिखे जाने तक टीम इंडिया 122 रन 14.3 ओवर में बना चुकी है.