ind vs nz 3rd t20i team india opening pair

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फ़रवरी को खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ का होने वाला है।

बता दें कि पहले टी20 में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे टी20 में भारत ने वापसी की और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। अब तीसरे टी20 को दोनों ही टीमें जीतने की कोशिश करेंगी और जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो सीरीज को अपनी अपने नाम करेगी। सीरीज को जीतने के लिए एक बेहतर शुरुआत की जरूरत होती है जो टीम के सलामी बल्लेबाज दिलाते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं, आखिरी टी20 मैच में क्या हो सकती है भारत की सलामी जोड़ी ?

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी बनेगा शुभमन गिल का जोड़ीदार

prithvi shaw

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव हो सकता है। विकेटकीपर-बल्लेबज ईशान किशन पिछले दो मैचों में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पिछले दो मैचों में ईशान के बल्ले से महज 23 रन ही निकले हैं। ऐसे में कप्तान हार्दिक उन्हें तीसरे टी20 से बाहर करते हुए, पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं।

हाल ही में पृथ्वी ने रणजी में तिहरा शतक जमा कर टीम इंडिया में वापसी की है लेकिन अब तक उन्हें एक मैच में भी मौका नहीं दिया गया है। बता दें कि शॉ ने रणजी के 6 मैचों में कुल 595 रन बनाए हैं। असम के खिलाफ उन्होंने कुल 379 रनों की पारी खेली थी। वहीं, भारत के लिए वो अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जहाँ उन्होंने क्रमशः 339 रन, 189 रन और 0 रन बनाया है।

गिल का खेला पक्का !

IND vs NZ: ईशान या पृथ्वी...? अहमदाबाद टी20 में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, मुंबई के इस बल्लेबाज को मौका देंगे कप्तान हार्दिक 1

Advertisment
Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल का खेलना तय है। गिल भले ही कीवी टीम के खिलाफ दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हों लेकिन बावजूद इसके कप्तान हार्दिक उन्हें टीम में बरकरार रखेंगे क्योंकि स्क्वॉड में कोई दूसरा सलामी बल्लेबाज नहीं है। ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही बाहर हो चुके हैं। टी20 सीरीज के दो मैचों में गिल ने कुल 18 रन बनाए हैं।