IND vs NZ hardik pandya wants to become new ms dhoni

बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 168 रन से अपने नाम किया और सीरीज को भी 2-1 से जीता। टीम इंडिया की जीत के बाद से कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी गदगद नजर आए। मैच और सीरीज जीतने के बाद कप्तान हार्दिक खुद की तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से करने लगे। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?

खुद की धोनी से तुलना कर रहे हैं हार्दिक

कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या पर चढ़ा घमंड, लीजेंड धोनी से करने लगे अपनी तुलना 1

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी गदगद नजर आए। जोश में आकर उन्होंने अपनी तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) से कर दी। मैच के बाद उन्होंने बताया कि धोनी के संन्यास के बाद से ही उन्होंने संभलकर खेलना शुरू किया है। हार्दिक का कहना है कि धोनी के संन्यास के बाद उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी आ गई है और वो उस जगह को भरने की कोशिश कर रहे हैं।

मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

”सच कहूं तो मुझे हमेशा से छक्के लगाना पसंद है लेकिन मुझे खुद को आगे लेकर जाना है और यही जीवन है। अब मुझे समझदारी से खेलना होगा। मैं पार्टनरशिप में यकीन करता हूं और मैं अपने बैटिंग पार्टनर और टीम को ये यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं यहां पर हूं। मैंने इन खिलाड़ियों से ज्यादा मुकाबले खेले हैं और इसी वजह से पता है कि दबाव में कैसे खेलना है और माहौल को शांत बनाए रखना है। शायद इसके लिए मुझे अपने स्ट्राइक रेट को कम करना पड़े।”

उन्होंने आगे कहा,

”मैंने हमेशा नए मौके और भूमिकाओं को लेने के लिए तैयार रहता हूँ। मुझे उस भूमिका को निभाने में कोई आपत्ति नहीं है, जो कहीं न कहीं धोनी निभाते थे। मुझे लगता है कि उस समय मैं युवा था और मैदान के चारों ओर मार रहा था, लेकिन अब जब से वह चले गए हैं, अचानक वह ज़िम्मेदारी मुझ पर आ गई है और मुझे(उसे पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमें वह परिणाम मिल रहा है जो हम चाहते हैं और यह ठीक है।”

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने हार्दिक पांड्या

कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या पर चढ़ा घमंड, लीजेंड धोनी से करने लगे अपनी तुलना 2

गौरतलब है कि इस मैच (IND vs NZ) में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 66 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से गिल ने 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि हार्दिक ने 7 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।