IND VS PAK

IND VS PAK का मैच किसी जंग से कम नहीं माना जाता है इसकी वजह दोनों देशो के बीच की तनावपूर्ण रिश्ते हैं। फैंस भी IND VS PAK मैच का बेसब्री से इंतेजार करते है क्योंकि ऐसे मैच में दोनो ही टीमों के बीच तगड़ी राइवलरी(rivalry) होती है, लेकिन क्या आप जानते है IND VS PAK को हमेशा किसी भी टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में क्यों रखा जाता है।

IND-PAK को एक ही ग्रुप में क्यों रखा जाता है

Advertisment
Advertisment

यदि आप देगें तो ICC के टूर्नामेंट में हमेशा भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता है, इसकी वजह आज आपको यहां बताया जायेगा। दरअसल इसकी एक ही वजह है और वह है फैंस का क्रेज और इस क्रेज का ICC भी पूरा पूरा फायदा उठाती है। अगर भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखा गया तो इससे ICC को बेहद नुकसान हो सकता है।

भारत और पाकिस्तान को यदि अलग अलग ग्रुप में रखा गया तो दोनो टीमों के बीच मुकाबले होने की संभावना कम हो जाती है, जिस पर ICC और ब्रॉडकास्टर कोई भी रिस्क नहीं उठा सकते हैं। IND VS PAK के मैच में फैंस का क्रेज बहुत रहता है इससे मैच की विज्ञापन की कीमतें भी बढ़ जाती है जिसका फायदा रेवेन्यू के तौर पर मिलता है। ऐसे में दोनो ही टीमों को अलग ग्रुप में रखकर ICC किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहती है।

फिर से भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जिसमें एक बार फिर से IND VS PAK का मैच देखने को मिलेगा क्योंकि फिर से एक बार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सीजन 2021 की बात करे तो दोनो ही टीमें एक ही ग्रुप में थी और पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। इस बार भी दोनो ही टीमें एक बार फिर आमने सामने आयेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में IND VS PAK का मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(Melbourne Cricket Ground) में खेला जाने वाला हैष

Advertisment
Advertisment

9 साल से एक भी बाइलेट्रल सीरीज नही खेला गया

टी20 विश्व कप के लिए एक ही ग्रुप में हैं भारत-पाकिस्तान, जानिए इन दोनों देशों को एक ही ग्रुप में क्यों रखता है ICC 1

IND VS PAK के मैच का इंतेजार सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से करते है। केवल ICC के टूर्नामेंट्स में ही ऐसा मौका देखने को मिलता है जहां दोनो टीमें एक साथ मैदान में नजर आती है। भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटाश के वजह से IND VS PAK बाइलेट्रल सीरीज(Bilateral Series) भी 2012-13 के बाद से बंद हो गया। अब केवल आईसीसी की टूर्नामेंट ही होती है जहां IND VS PAK का मैच देखने को मिलता है।