शाहिद अफरीदी

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह अलग ही स्तर का रहता है. मगर लंबे वक्त से दोनों टीमों के बीच 7 सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. पाकिस्तान व भारत के कई खिलाड़ी इस बात पर अफसोस जता चुके हैं. अब इसी क्रम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज न होने का जिम्मेदार नरेंद्र मोदी को ठहराते नजर आए हैं.

नरेंद्र मोदी के सत्ता में रहते नहीं मिलेगा जवाब

शाहिद अफरीदी

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई. मगर जब भी मौका मिलता है तो दोनों देशों के खिलाड़ी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ आग उगलते हुए कहा,

मुझे नही लगता कि मोदी के सत्ता में रहते हमें भारत से कोई जवाब मिलेगा. हम अब मोदी की मानसिकता को समझ गए हैं. दोनों देशों की जनता ऐसा नहीं चाहती लेकिन एक आदमी दोनों देशों के रिश्तों को तबाह कर सकता है.

पीएसएल के पाकिस्तान लौटने से हुई खुशी

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर तमाम देशों ने घरेलू फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत की. 2015 में शुरु हुई पाकिस्तान सुपर लीग का छठवां सीजन 20 फरवरी से शुरु हुआ है. पहली बार लीग की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. इसे लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों सहित फैंस भी काफी अधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस पर खुशी जताते हुए अफरीदी ने कहा,

मेरे लिए पीएसएल का पाकिस्तान लौटना बहुत बड़ी बात है. हमने देखा कि श्रीलंका, बांग्लादेश, विश्व एकादश की टीमें पाकिस्तान आईं. क्रिकेट पाकिस्तान लौटेगा. हमें इसके पूरी तरह से लौटने की पूरी उम्मीद है. पीएसएल को पाकिस्तान में कराना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

2012 के बाद दोनों देशों के बीच नहीं खेली गई सीरीज

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 2012 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 और 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलने भारत आई थी. इस सीरीज में वनडे सीरीज में भारत 2-1 से हारा था, जबकि टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. के लिए सीमित ओवर सीरीज के लिए दौरा किया था.

Advertisment
Advertisment

यदि टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो चिर प्रतिद्वंदी 2007 में आखिरी बार भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद 2008 में मुंबई में हुए आंतकी हमलों के बाद से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया. आखिरी बार दोनों टीमें अंडर-19 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने आईं थी, जहां भारत की युवा टीम ने चिर प्रतिद्वंदी टीम को 10 विकेट से मात दी थी.