IND vs PAK: भारत के सामने पाकिस्तान की हालत देख मुंबई पुलिस ने किया पाक टीम को ट्रोल 1

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को खेला जा रहा है फैंस का सबसे पसंदीदा मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद आता है ये मौका जब इतने बड़े मंच पर आमने-सामने होती हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें। मैच के शुरू होने से पहले हर कोई सोशल मीडिया पर टीम को चियर करते नजर आया।

इसी क्रम में मुंबई पुलिस भी पीछे नहीं रही। उन्होंने बड़े ही रचनात्मक तरीके से भारत को चियर करते और जागरुकता फैलाते हुए एक पोस्ट शेयर किया। इस बड़े मैच और अवसर का मुंबई पुलिस इस मजाकिया पोस्ट के साथ जागरूकता फैलाकर इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा रही है।

Advertisment
Advertisment

इस पोस्ट में मुंबई पुलिस ने मजाकिया अंदाज में लिखा, कि ” भारत, देखिए हरा? और रफ्तार पकड़िए, जैसा आप हमेशा करते हैं। यह कोई पहला मौका नहीं जब मुंबई पुलिस ने जागरुकता फैलाने के लिए ऐसा रचनात्मक पोस्ट शेयर किया। दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस रचनात्मक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/mmandarpatil10/status/1140171147373232128

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/BhartiB22/status/1140175254687326208

https://twitter.com/Gautam2/status/1140172813447254019

रोहित ने पूरी की अपनी दूसरी सेंचुरी

IND vs PAK: भारत के सामने पाकिस्तान की हालत देख मुंबई पुलिस ने किया पाक टीम को ट्रोल 2

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। शिखर धवन के टीम से बाहर होने के कारण रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार ओपनिंग की। दोनों ने 136 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत शुरूआत दी। जिसके बाद केएल राहुल जहां 78 गेंदों पर 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं शर्मा जी के लड़के ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपना दूसरा शतक जड़ दिया। रोहित 113 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हो गए।

पाकिस्तान आज भी कर रहा है पहली जीत के लिए संघर्ष

IND vs PAK: भारत के सामने पाकिस्तान की हालत देख मुंबई पुलिस ने किया पाक टीम को ट्रोल 3

आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक भारत-पाकिस्तान 6 बार आमने-सामने आए हैं और हर बार भारत ने जीत अपने नाम दर्ज की है। दूसरी तरफ भारत का पसंदीदा प्रतिद्वंदी पाकिस्तान अभी भी अपनी पहली जीत के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है। आपको बता दें, यदि भारत इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो यह रिकॉर्ड 6-0 से बदलकर 7-0 हो जाएगा।