भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर 4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आज़म आमने सामने हैं।
बाबर ने कहा की आज उनकी टीम में दहानी की जगह हसनैन को शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है जबकि रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को मौका मिला है।
IND vs PAK T20I, HEAD TO HEAD
टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की अब तक सिर्फ 10 बार ही भिड़ंत हुई है जिसमें से भारत को 7 में जीत तो पाक टीम को 2 में जीत हासिल हुई है और 1 मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने सुपर ओवर में जीता था।
अभी हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में हराया है जबकि दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप में साल 2018 में भिड़ी थी और वो टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था जहाँ भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें (IND vs PAK) दो बार भिड़ी हैं और दोनों ही बार भारत को जीत मिली है। मतलब टी20 में भारत का पलड़ा भारी है।
भारत की प्लेइंग 11
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
Comments are closed.