अंडर-19 विश्व कप 2020: पाकिस्तान ने जीता टॉस, दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों को दी जगह 1

अंडर-19 विश्व कप 2020 के पहले सुपर लीग सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। 2018 विश्व कप में भी दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गया था। शुभमन गिल के शतक की मदद से भारत ने उस मैच को 203 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को 69 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

अभी तक दोनों टीमें अजेय

अंडर-19 विश्व कप 2020: पाकिस्तान ने जीता टॉस, दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों को दी जगह 2

Advertisment
Advertisment

भारत अंडर-19 के साथ ही पाकिस्तान अंडर-19 की टीम को अभी तक कोई हार नहीं मिली है। ग्रुप ए में भारत ने लीग मैचों में श्रीलंका, जापान और न्यूजीलैंड को आसानी से हराया था। क्वार्टर फाइनल मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

पाकिस्तान की टीम ग्रुप सी में थी। टीम ने पहले मैच को स्कॉटलैंड और दूसरे में जिम्बाब्वे को हराया था। बांग्लादेश के 9 विकेट 106 पर गिर गए थे लेकिन बारिश की वजह से मैच बेनतीजा रहा था। क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

अंडर-19 विश्व कप 2020: पाकिस्तान ने जीता टॉस, दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों को दी जगह 3

पाकिस्तानी अंडर-19 टीम के कप्तान रोहेल नज़ीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहेल के अनुसार बड़े मैचों में टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर बाद में गेंदबाजी करना चाहती है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पिछले मैच को प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस मैच की विजेता टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से खेलेगी। फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा।

प्लेइंग इलेवन

भारत अंडर-19: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह

पाकिस्तान अंडर-19: हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, फहाद मुनीर, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर/ कप्तान), कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान