ind vs sa 1st odi

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 9 रनों से हराकर सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल की।

बता दें कि इस मैच (IND vs SA) में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर अर्धशतकीय पारी के दम पर 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

भारत की पारी, श्रेयस-संजू का अर्धशतक

ind vs sa 1st odi shreyas iyer half century

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जमाया लेकिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने 37 गेंदों में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए और लुंगी एनगिडी का शिकार बन बैठे। श्रेयस के बाद इस मैच में संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जमाया। संजू इस मैच में 63 गेंदों में 3 छक्के-9 चौके की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रवि बिश्नोई 4 रन पर नाबाद रहे।

वहीं, इस मैच (IND vs SA) में इन दोनों के आलावा शिखर धवन 8 रन, शुभमन गिल 3 रन, ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन, ईशान किशन 20 रन, शार्दुल ठाकुर 31 गेंदों में 5 चौके की मदद से 33 रन, कुलदीप यादव 0 रन और आवेश खान 3 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि रबाडा ने दो और परनेल, केशव महाराज और शम्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका की पारी, क्लासेन-मिलर का अर्धशतक

ind vs sa 1st odi

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के पहले वनडे मैच में अफ़्रीकी टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने अर्धशतकीय पारी खेली। क्लासेन ने 65 गेंदों का सामना किया और 6 चौके-2 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मिलर ने 63 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के-5 चौके की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में क्विंटन डी कॉक ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच (IND vs SA) में 54 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 48 रन पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। डी कॉक इस दौरान अपने अर्धशतक से चूक गए। रवि बिश्नोई ने उनका विकेट लिया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के पहले वनडे मैच में अफ़्रीकी टीम की तरफ से जेनमैन मालन 42 गेंदों में 3 चौके की मदद से 22 रन, कप्तान टेम्बा बावुमा 21 गेंदों में दो चौके की मदद से 8, और एडेन मार्कराम 0 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

भारत की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका

south africa innings
Credit : Cricbuzz

भारत

india innings
Credit : Cricbuzz