IND vs SA 1st T20 Stats Review
IND vs SA 1st T20 Stats Review

Ind vs Sa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाये.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंदें शेष रहते ही सात विकेट यह मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है. वहीं, इस मुकाबले (Ind vs Sa) में कई रिकार्ड्स भी बने. आइये उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

Advertisment
Advertisment

IND vs SA 1st T20 Stats Review

IND vs SA 1st T20 Stats Review
IND vs SA 1st T20 Stats Review

1. ऋषभ पंत ने टी-20इंटरनेशनल में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की.

2. हार्दिक पंड्या पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के उपकप्तान बने.

3. ट्रिस्टन स्टब्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल का अपना पहला डेब्यू मैच खेला.

4. T20I में दो बल्लेबाज आउट होने के बीच सर्वाधिक रन

Advertisment
Advertisment

240 ए फिंच (68*, 172)

240 एस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)

239 डी वार्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20)

224 एच अमला (69*, 97*, 58)

216 एम गुप्टिल (91*, 78*, 47)

IND vs SA 1st T20 Stats Review
IND vs SA 1st T20 Stats Review

5. टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे युवा कप्तान

23y 197d एस रैना

24y 248d आर पंत *

26y 68d एमएस धोनी

27y 41d ए रहाणे

6. भारतीय गेंदबाजों का पावर प्ले में प्रदर्शन:

-भुवी ने बहुत अच्छे ओवर से शुरुआत की

– अगले ओवर में अवेश ने 15 रन लुटाए

– भुवी ने जारी रखा, शानदार धीमी गेंद से बावुमा को आउट किया

– प्रोटियाज ने प्रिटोरियस को बल्लेबाजी के लिए नम्बर 3 पर भेजा

– पावरप्ले में चहल ने 16 रन दिए

– प्रिटोरियस ने हार्दिक के खिलाफ एक ओवर में तीन छक्के लगाए

7. इस मैच में सात खिलाड़ियों ने तीन या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

8. यह पहली बार किसी टी20 इंटरनेशनल में हुआ है कि एक ही T20I मैच में छह खिलाड़ियों ने 3 या उससे ज्यादा छक्के मारे हैं.

9. ईशान किशन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer