ind vs sa 1st t20i stats preview

28 सितम्बर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड मैदान (Greenfield International Stadium) पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में पटखनी देने के बाद भारतीय टीम आत्म विश्वास से भरी हो जबकि टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम एक बार फिर से भारत को घर में ही कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेगी।

बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद इन दोनों टीमों (IND vs SA) की भिड़ंत हुई थी जहाँ सीरीज 2-2 से बराबर रही थी और उस टीम के कप्तान रिषभ पंत थे लेकिन इस बार अफ़्रीकी टीम के सामने नियमित कप्तान रोहित शर्मा होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन किस पर भारी पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले में बनने वाले रिकार्ड्स और हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

IND vs SA 1st t20i, STATS PREVIEW

IND vs SA 1st t20i, STATS PREVIEW

1. रिले रोसौव (46) को सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 50 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की जरूरत है।

2. रीजा हेंड्रिक्स (1937) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने के लिए 63 रनों की जरूरत है।

3. क्विंटन डी कॉक (10968) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11000 रन तक पहुंचने से 32 रन कम हैं।

Advertisment
Advertisment

4. एंडिले फेहलुकवायो (45) टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं।

5. रोहित शर्मा (71) को मार्टिन गुप्टिल (71) से आगे निकलने के लिए एक छक्के की जरूरत है और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

6. सूर्यकुमार यादव (926) को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन बनाने के लिए 74 रन चाहिए।

7. केशव महाराज (196) को सभी प्रारूपों में 200 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए।

8. ऋषभ पंत (934) 1000 T20I रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने से 66 रन कम हैं।

9. युजवेंद्र चहल (85) को भुवनेश्वर कुमार (85) से आगे निकलने और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए एक विकेट की जरूरत है।

10. लुंगी एनगिडी (49) को 50 टी20 विकेट लेने के लिए एक विकेट की जरूरत है।

11. डेविड मिलर (1944) टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने से 56 रन दूर हैं।

12. सूर्यकुमार यादव (682) को शिखर धवन (2018 में 689) से आगे निकलने के लिए आठ रनों की जरूरत है और एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

13. क्विंटन डी कॉक (197) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 चौके पूरे करने से तीन चौके दूर हैं।

14. सूर्यकुमार यादव (42) को मोहम्मद रिजवान (2021 में 42) से आगे निकलने के लिए एक छक्के की जरूरत है और एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

IND vs SA T20I, HEAD TO HEAD

IND vs SA T20I, HEAD TO HEAD

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए अब तक खेले गए टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 18 मैचों में हुआ है जिसमे से 11 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 8 मैचों का नतीजा अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है। यानी हेड टू हेड आंकडों के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम, अफ़्रीकी टीम से काफी आगे हैं। खैर, अब देखना होगा कि इस सीरीज बाजी मारता है।