IND vs SA 2nd Test: Shardul Thakur ने Team India की कराई वापसी, 229 रनों पर सिमटी South Africa 1

IND vs SA 2nd Test: Team India और South Africa के बीच Test Series का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग (Johansbarg) के वांडर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. South Africa की टीम ने पहली पारी में Team India पर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली है जो भारतीय खेमे के लिए सरदर्द साबित होने वाला है. मेजबान टीम के टेलेंडर्स ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया.

ठाकुर के करियर का बेस्ट प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs SA 2nd Test) में मेंजबान टीम ने पहली पारी में मेहमान टीम पर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में सर्वाधिक 7 विकेट Shardul Thakur ने चटकाए. ठाकुर ने पहली बार टेस्ट करियर में पारी में पांच विकेट झटके. वांडरर्स में पारी में पांच विकेट लेने वाले इंडिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं. ठाकुर से पहले मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, एस. श्रीसंत, जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले कारनामा कर चुके हैं. 88 के स्कोर पर दूसरा विकेट चटकाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने आधे घंटे के अंदर 3 विकेट झटक कर अफ्रीकी पारी को 102 रन पर 4 विकेट कर दिया था.

पुछले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया पर दिलाई बढ़त

IND vs SA 2nd Test: Shardul Thakur ने Team India की कराई वापसी, 229 रनों पर सिमटी South Africa 2

दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) में Shardul Thakur ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराते हुए अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (28 रन), कीगन पीटरसन (62 रन), रैसी वान डेर डूसेन को (1 रन) पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने काइल वेरेन(21) को आउट कर पांचवी सफलता दिलाई. इसके बाद तेंबा बवूमा को अर्धशतक पूरा करने के बाद Shardul Thakur ने अपना शिकार बनाते हुए एक टेस्ट पारी में 5 विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी ने नये बल्लेबाज कगिसो रबाडा को शून्य के स्कोर पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 7वां झटका दिया. जबकि आठवें विकेट के रुप में केशव महाराज (21) आउट हुए जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया. नौंवे विकेट के रुप में मार्को को शार्दुल ठाकुर ने 21 रनों के स्कोर पर आउट किया जबकि  आखिरी विकेट के रुप में लुंगी एंगिडी आउट हुए जिन्हें ठाकुर ने 0 पर आउट किया.

229 रनों पर सिमटा साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd Test: Shardul Thakur ने Team India की कराई वापसी, 229 रनों पर सिमटी South Africa 3

Advertisment
Advertisment

जोहान्सबर्ग टेस्ट में (IND vs SA 2nd Test) साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रन के स्कोर पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए इस मैच में नये हीरो साबित हुए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने अपने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 61 रन देकर सात विकेट चटकाए. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया. खास बात ये रही कि ठाकुर इस ग्राउंड पर एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने अनिल कुंबले (53/6) का रिकॉर्ड तोड़ा. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान केएल राहुल ने 50 रन बनाए थे जबकि आर अश्विन ने 46 रनों का योगदान दिया था.