IND vs SA 4th T20 Stats Review
IND vs SA 4th T20 Stats Review

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 4th T20) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। लिहाजा, 82 रन से भारत ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। वहीं, इस मुकाबले (IND vs SA) में कुछ बड़े रिकार्ड्स भी बने।

Advertisment
Advertisment

IND vs SA 4th T20 Stats Review

IND vs SA 4th T20 Stats Review
IND vs SA 4th T20 Stats Review

1. भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत लगातार चौथी बार इस सीरीज में टॉस हारे।

2. दिनेश कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल में 50 चौके पुरे किये।

3. क्विंटन डी कॉक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 कैच पूरे किये।

4. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन इस सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेला।

Advertisment
Advertisment

5 .  दिनेश कार्तिक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (55 रन) बनाया।

6. साउथ अफ्रीका का इस श्रृंखला में पावरप्ले में स्कोर:

पहला टी20I: 61/2

दूसरा टी20I: 29/3

तीसरा टी20: 38/2

चौथा टी20: 35/2

IND vs SA 4th T20 Stats Review
IND vs SA 4th T20 Stats Review

7. दिनेश कार्तिक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.

8. दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बवुमा इस सीरीज में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने.

9. आज के मुकाबले में एक विकेट लेने के साथ अक्षर पटेल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 विकेट हासिल कर चुके हैं.

10. भारत ने ऋषभ पंत की कप्तानी में लगातार दो जीत दर्ज की.

11. आवेश खान ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में महज 18 रन खर्च कर चार विकेट हासिल किये।

12. T20I में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की रनों से सबसे बड़ी जीत:

82 रन राजकोट 2022

48 रन विजाग 2022

37 रन डरबन 2007 

13. T20I में SA के लिए सबसे कम (IND vs SA) स्कोर:

87 बनाम भारत राजकोट 2022*

89 बनाम ऑस जॉबबर्ग 2020

96 बनाम ऑस्ट्रेलिया केप टाउन 2020

98 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2018

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer