IND vs SA: डेविड मिलर ने बताया क्यों उन्हें नजरअंदाज कर क्विंटन डीकॉक को बनाया गया टीम का नया कप्तान 1

कल की सुबह सूरज अपने साथ सिर्फ किरणों को साथ लेकर नहीं आएगा बल्कि कल सुबह वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के जंग का ऐलान भी लेकर आएगा, लेकिन यह जंग हथियारों और गोला बरुद से नहीं लड़ा जाएगा, बल्कि यह जंग तो लड़ी जाएगी गेंद और बल्ले से निकले चौके-छक्के के दम पर। जिसकी तैयारी अभी से दोनों देशों की टीमों ने कर दी है। इसी तैयारी का ही तो नतीजा है कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए दिख रहे हैं।

डेविड मिलर ने कहा कि कप्तान हर तरह कि जिम्मदारी निभाने को है तैयार

डेविड मिलर

Advertisment
Advertisment

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानि 15 सितम्बर से धर्मशाला में शुरु होने जा रही टी20 सीरीज़ से पहले दक्षिण अफ्रीका खेमा तैयार और एकजुट नज़र आ रहा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने मैच से पहले कहा है कि वो अपने कप्तान डी कॉक से मिली हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं।

टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले मिलर को लगता है कि डी कॉक को क्रिकेट की बेहद शानदार समझ है और वो उनके द्वार दिए गए किसी भी रोल के लिए तैयार हैं।

कप्तान के अलावा अन्य खिलाड़ी है टीम के हीरे

डेविड मिलर

आपको बता दें कि डी कॉक की टीम में उनके अलावा मिलर और रबाडा दक्षिण अफ्रीकी टीम के टी20 फॉर्मेट के बेहद अहम खिलाड़ी हैं। हाल ही में विश्वकप में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते मिली हार के बाद वो एक बार अपनी खोई लय को दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगे। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका का खिलाड़ी अपना अच्छे से अच्छा खेल दिखाने से पीछे नहीं रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

मिलर को है टी-20 का गजब का अनुभव

लगभग 30 वर्षीय मिलर ने अपने देश के लिये 126 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने कई मैचों को अपने दम पर जीताया है दक्षिण अफ्रीका को। उन्होंने अपने टीम के कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘‘वह (क्विंटन) कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उसका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है. साथ ही ये दौरा हमारे लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसमें कई युवा खिलाड़ी, युवा कप्तान और कई नई चीज़ें हैं.’’

मिलर ने आगे कहा,

‘‘हां, अभी तक चीजें अच्छी रही हैं और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे कि हम आगे कैसे चलते हैं. उनके साथ अभी तक बढ़िया रहा है और वह मुझसे जिस भी भूमिका को निभाने को कहेंगे, मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा. अभी तक यह शानदार रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.’’