IND vs SA: Team India में पक्की हो गई है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जगह, कोच राहुल द्रविड़ हैं काफी इम्प्रेस 1
CAPE TOWN, JAN 23 (UNI):- Indian squad celebrating a dismissal dueing the third ODI against South Africa at Cape Town on Sunday. UNI PHOTO-NK2U

IND vs SA: Team India के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं था. इस दौरे की शरुआत भारत ने शानदार जीत के साथ की थी. इसके बाद टीम ने पूरी तरह से अपनी लय खो दी और पहले टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली, उसके बाद वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद, इस दौरे पर भारतीय टीम से मजबूत वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि इस मुश्किल दौरे पर पर भी भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी और सभी को प्रभावित किया.

इन दो खिलाड़ियों ने किया प्रभावित

IND vs SA: Team India में पक्की हो गई है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जगह, कोच राहुल द्रविड़ हैं काफी इम्प्रेस 2

Advertisment
Advertisment

इस मुश्किल दौरे पर जिन भारतीय खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया, वो थे तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर. दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज में सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि से भी शानदार प्रदर्शन किया. शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में खेले गए दो मुकाबलों में 90 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. इस दौरान उन्होंने लगभग 111 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इसके अलावा जोहानिसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में भी ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए थे.

IND vs SA: Team India में पक्की हो गई है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जगह, कोच राहुल द्रविड़ हैं काफी इम्प्रेस 3

इस सीरीज में दीपक चाहर ने सिर्फ एक मुकबला खेला, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया. दीपक ने आखिरी वनडे मुकाबले में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी भारत को 2 अहम सफलता दिलाई. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह साल 2023 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में लगभग पक्की हो गई है.

कोच राहुल द्रविड़ भी हुए इम्प्रेस

IND vs SA: Team India में पक्की हो गई है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जगह, कोच राहुल द्रविड़ हैं काफी इम्प्रेस 4

Advertisment
Advertisment

इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी इम्प्रेस किया है. भारतीय कोच ने इनके बारे में बात करते हुए कहा कि,

“निश्चित रूप से उसने (दीपक चाहर) श्रीलंका और यहां मिले हुए मौकों पर हमें दिखाया है कि वह बैटिंग की अच्छी खासी काबिलियत रखता है और मैंने उसे इंडिया ए में भी देखा है. मुझे पता है कि वह अच्छे से बल्लेबाजी कर सकता है और हमें ऑप्शन दे सकता है. उसके और शार्दुल के बल्ले से योगदान देना अच्छी बात है. निचले क्रम में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों के योगदान देने से फर्क पड़ता है और हमें काफी विकल्प मिलता है. हम उसे शार्दुल के साथ कुछ मैचों में लेंगे. उम्मीद है कि इससे हमें बैटिंग में गहराई मिलेगी.”