Mohammed Siraj ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने जाने पर क्या कहा?
Mohammed Siraj ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने जाने पर क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया.

भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका टीम (IND vs SA ODI) को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हार का मुँह देखना पड़ा. वहीं, इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने मोहम्मद सिराज ने क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं.

Advertisment
Advertisment

किफायती गेंदबाजी के कारण Mohammed Siraj बने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

Mohammed Siraj ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने जाने पर क्या कहा?

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्म्द सिराज (Mohammed Siraj) ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने पुरे सीरीज में 23 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने महज 104 रन खर्चे हैं.  वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाज द्वारा ये आंकड़े खुश करने वाले हैं. सिराज ने इस सीरीज में 4.52 की  इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.

वहीं, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्र अदा करता हूं. जब भी मैं गेंदबाज़ी करता हूं, मैं अपना 100 फ़ीसदी देने का प्रयास करता हूं. मुझ पर यह ज़िम्मेदारी है कि मैं अच्छी गेंदबाज़ी करूं. नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी करते समय मुझे पता चलता है कि कहां गेंदबाज़ी करनी चाहिए. बतौर तेज़ गेंदबाज़ आपके अंदर जुनून रहना चाहिए.’

ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन

Mohammed Siraj ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने जाने पर क्या कहा?

Advertisment
Advertisment

बताते चलें कि मोहम्मद सिराज ने भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल 4 विकेट झटके हैं. उन्होंने पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में 1-1 जबकि आखिरी और निर्णायक वनडे में दो विकेट अपने नाम किये हैं. सिराज ने तेज गेंदबाज होने के नाते लगभग 4 के आसपास की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.

ऐसे में, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है. लिहाजा, यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया में चयन पक्का है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer