IND vs SA ODI Series 2022 Know when where and how you can watch this match

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 से करारी मात के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें अब तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series 2022) पर टिकी होंगी। इस वनडे सीरीज में विराट कोहली पहली बार एमएस धोनी के अलावा किसी और खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने उतरेंगे क्योंकि विराट कोहली अब सीमित ओवर फॉर्मेट के कप्तान नहीं हैं और अभी हाल ही में उन्होंने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है।

रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तान

IND vs SA ODI Series 2022

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वनडे टीम (IND vs SA ODI Series 2022) की कमान इस बार केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में रहने वाली है जबकि यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। केएल राहुल इससे पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं।

उन्होंने अभी हाल ही में जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कप्तानी की थी। उस मैच में कोहली चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे थे। हालांकि, वनडे टीम में राहुल को पहली बार कप्तानी करने का मौका मिलने जा रहा है।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

IND vs SA ODI Series 2022

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों (IND vs SA ODI Series 2022) की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल शहर के बोलेंड पार्क मैदान पर खेला जाएगा। फिर इस मैच के दो दिन के बाद 21 जनवरी को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। यह मैच भी पार्ल शहर के बोलेंड पार्क मैदान पर खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा और यह मैच 23 जनवरी को होगा।

Advertisment
Advertisment

कब शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं?

IND vs SA ODI Series 2022

यह तीनों (IND vs SA ODI Series 2022) मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके साथ ही इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका में इस मैच का प्रसारण सुपर स्पोर्ट चैनल पर होगा।

वहीं, जो लोग ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं वो फॉक्स स्पोर्ट्स, जो यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं वो स्काई स्पोर्ट्स, जो न्यूजीलैंड में रहते हैं वो स्काई स्पोर्ट्स 3, जो यूएसए और कनाडा में रहते हैं वो स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट और जो लोग पाकिस्तान में रहते हैं वो टेन स्पोर्ट्स पर इस मैच (IND vs SA ODI Series 2022) का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:-

टीम भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज( बैकअप- नवदीप सैनी)।

टीम दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, वेन पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन और काइल वेरेने।