Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान
Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 49 रनों से करारी शिकस्त दी। भले ही भारत ये मैच हार गया हो, लेकिन सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा। वहीं मैच के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस दौरान सूर्या ने क्या कहा आइये जानते है?

Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान

Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान
Suryakumar Yadav ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से हासिल कर लिया है। भले ही आखिरी और निर्णायक मैच में भारतीय टीम को 49 रनों से हार मिली हो, लेकिन सीरीज पर भारत ने कब्जा किया है। वहीं मैच के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ से नवाजा गया।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने इस दौरान कहा कि मैंने उसी हिसाब से बल्लेबाज़ी की जिसकी टीम को दरकार थी। वहीं इसके साथ ही स्काई ने कहा कि मुझे बैक फुट पर जाकर शॉट लगाना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा,

‘वास्तव में नहीं, मैंने आंकड़ों की जांच नहीं की। लेकिन मुझे लगता है कि ये खेल की मांग थी। मेरे दोस्त मुझे आंकड़े और नंबर व्हाट्सएप पर भेजते हैं, मैं इसका पालन नहीं करता। विचार प्रक्रिया वही थी, मैं बस आनंद लेना चाहता था। मुझे एक कदम पीछे हटना पड़ा और उसके साथ साझेदारी बनानी पड़ी। लेकिन आज काम नहीं किया।’

सूर्यकुमार ने दिनेश कार्तिक की तारीफ में बांधे पुल

Suryakumar Yadav ने दिनेश कार्तिक की तारीफ में बांधे पुल
Suryakumar Yadav ने दिनेश कार्तिक की तारीफ में बांधे पुल

इसके साथ ही अंत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि कार्तिक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि,

‘डीके को कुछ खेल के समय की जरूरत थी और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मेरा नंबर 4 मुश्किल में है। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।’

SA के खिलाफ पूरी सीरीज में Suryakumar Yadav का ऐसा रहा प्रदर्शन

SA के खिलाफ पूरी सीरीज में Suryakumar Yadav का ऐसा रहा प्रदर्शन
SA के खिलाफ पूरी सीरीज में Suryakumar Yadav का ऐसा रहा प्रदर्शन

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज में टीम इंडियी की तरफ से बेहतरीन और धमाकेदार प्रदर्शन सूर्यकुमार यादव का रहा, जिनका बल्ला पूरी सीरीज में आग उगलता नजर आया। उन्हें इस धमाकेदार प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

वहीं अगर एक नजर डाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तीन मैचों के प्रदर्शन पर तो बता दें पहले टी-20 मैच में सूर्य ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की तूफानी पारी खेली थी, इस दौरान उनका स्टॅाइक रेट 151.51 का रहा। वहीं दूसरे टी-20 मैच में सूर्य ने 61 रनों की आतिश पारी खेली। हालांकि तीसरे मैच में वो कुछ कमाल नहीं कर पाए, और महज 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

Advertisment
Advertisment