IND vs SA: कोहली ने धाकड़ खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, रोहित शर्मा देंगे मौका! डूबने वाला है ODI करियर 1

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर Team India साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वन डे सीरीज खेलने वाली है. वन डे सीरीज के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इस दौरे पर दो खिलाड़ियों को मौका देकर रोहित शर्मा उनका डूबता करियर बचा सकते हैं.

नजरअंदाज हुए खिलाड़ियों पर रोहित की नजर

IND vs SA: कोहली ने धाकड़ खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, रोहित शर्मा देंगे मौका! डूबने वाला है ODI करियर 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की जगह Team India के नये कप्तान रोहित शर्मा नियुक्त किए गए हैं. रोहित की नजर उन खिलाड़ियों पर भी है जो कभी टीम का हिस्सा रहते हुए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. Rohit Sharma खासकर, उन खिलाड़ियों को खिला सकते हैं जिन्हें विराट की कप्तानी में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. टीम इंडिया के नये बॉस रोहित टीम से बाहर चल रहे दो साथी खिलाड़ियों को जगह देकर उनका डूबता हुआ करियर बचा सकते हैं. ऐसे में दो प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वन डे टीम में शामिल कर सकते हैं.

खतरे में इस कुलदीप का करियर

IND vs SA: कोहली ने धाकड़ खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, रोहित शर्मा देंगे मौका! डूबने वाला है ODI करियर 3

युजवेंद्र चहल की वजह से Team India में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलने के बावजूद जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, वो काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर हैं. इस खिलाड़ी के गेंद में वो दार नजर नहीं आती जो कभी हुआ करती थी. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप की गेंदों को जहा पढ़ना आसान नहीं हुआ करते था अब बल्लेबाज जमकर रन बरसाते हैं. राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर की वजह से उन्हें टीम और आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है.

व्हाइट बॉल का बादशाह खिलाड़ी कुलदीप (Kuldeep Yadav)

टी-20

Advertisment
Advertisment

कभी विश्व क्रिकेट में कुलचा यानि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)और युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) की जोड़ी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ करती थी. लेकिन जोड़ी के टूटते ही कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों ही टीम से बाहर हो गए. चोट और खराब फॉर्म की वजह से Kuldeep Yadav टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर हैं.

कुलदीप यादव ने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट झटके हैं. वही, कुलदीप का वन डे करियर काफी शानदार रहा है. 65 वनडे में 107 विकेट चटकाए हैं जो उनके वन डे फॉर्मेट में शानदार करियर को दिखाता है. हालांकि, 45 आईपीएल मुकाबले में उनके खाते में 40 विकेट गए हैं. वहीं, इस खिलाड़ी का टी20 फॉर्मेट में इकनॉमी रेट 8 से कम है जो उन्हें लिमिटेड ओवर के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करता है.

शिखर का करियर बचा सकते हैं ‘हिटमैन’

rohit and dhawan

गब्बर के नाम से मशहुर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन काफी दिनों से फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका बल्ला खामोश हैं. श्रीलंका दौरे पर कप्तानी के दौरान ही उनके बल्ले की धार कुंद पड़ गई थी. हालांकि, आईपीएल में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ थी. दिल्ली की तरफ से उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे.

हालांकि, घरेलू टुर्नामेंट में धवन पूरी तरह से फेल रहे हैं. 36 साल के हो चुके शिखर पर उम्र का असर फॉर्म पर दिखने लगा है. खराब फॉर्म की वजह से ही धवन को टी20 वर्ल्ड कप और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा था. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित ने उन्हें मौका नहीं दिया तो उनके करियर पर फुल स्टॉप लगता हुआ दिख रहा है.

बता दें कि टेस्ट टीम 16 दिसंबर को विराट कोहली के नेतृत्व में रवाना हो रही है जबकि वन डे सीरीज के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है. सलेक्टर्स फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख रहे हैं जो लगातार बढ़ियां खेल दिखा कर टीम में एंट्री के लिए दावेदारी ठोकी है.

धवन ने 145 वन डे की 142 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 45.56 की औसत और 93.79 की स्ट्राइक रेट से 6105 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं. वहीं इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 143 रन है. हालांकि, विदेशी धरती पर शिखर धवन वन डे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए बड़ी-बड़ी साझेदारियां कर चुके हैं जो उनके हक में जाता दिख रहा है.